Janta ko Hakikat se robaro karana News ham tak ham app Tak Vats times Muzaffarnagar.................. Vinod Vats
शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014
प्रेम का संदेश देकर खुशिया बाटते हैं धर्म : कमिश्नर
प्रेम का संदेश देकर खुशिया बाटते हैं धर्म : कमिश्नर
वत्स टाईम्स मुजफ्फरनगर : कमिश्नर तनवीर जफर अली ने कहा कि समाज के
संभ्रात व्यक्ति जिम्मेदारी निभाएं। प्रत्येक व्यक्ति में गलत को गलत कहने का साहस होना चाहिए, ताकि अपराध रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता, बल्कि सभी धर्म शाति, प्रेम का संदेश देकर खुशिया व जश्न लेकर आते हैं।
जिला पंचायत सभागार में त्योहारों के मद्देनजर हुई बैठक में मंडलायुक्त तनवीर जफर अली ने कहा कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी त्योहारों के शुभ अवसरों पर शाति की अपील करनी पड़ती है, जबकि हमें एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का स्वयं ही मान रखना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि सभी त्योहारों पर विद्युत व पेयजल सप्लाई नियमित रखी जाए,साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष व्यवस्था करेगा। डीआईजी सहारनपुर एन. रविंदर ने कहा कि अविश्वास की भावना समाप्त करें। उन्होंने सभी थानों पर शाति समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए। संचालन एडीएम ई डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने किया, जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह, सीडीओ अवनीश कुमार शर्मा, पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, शहर काजी जहीर आलम आदि मौजूद रहे।
बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी।
बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी।
मीरापुर। कस्बा मीरापुर की चर्चित शिक्षण संस्था बसंत इण्टर कालिज मीरापुर में अभी कुछ दिन पूर्व दो छात्रो मे मामूली कहा सुनी हो गयी थी उस समय एक अध््यापक ने दोनो छात्रो को समझा बुझाकर कक्षा मे बैठा दिया जब इस प्रकरण का पता प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर को लगा तो दानो ने एक राय होकर विद्यालय की छुटटी हो जाने के बाद कक्षा-9 के छात्रा ओसापफ पुत्रा रहीशुददीन को रोक लिया प्रधनाचार्य नरेश कुमार व प्रबध्ंक विनोद नागर ने गाली ग्लोच करते हुुऐ ओसापफ की साथ लात घुसो से मार पीट करनी शुरू कर दी दो व्यक्तियो के सामने एक बेबस छात्रा क्या कर सकता था बहुत देर तक मार पीट के कारण जब छात्रा बेहाल हो गया जिसकी भनक किसी प्रकार छात्रा के घर वालो को लग गई लेकिन मौके पर न ही प्रधनाचार्य मिला और न ही प्रबंध्क मिला अभिभावको ने दोनो के प्रति एक रिपोर्ट पुलिस अध्ीक्षक को पैफक्स कर दी व एक थाना मीरापुर मे दी रिपोर्ट दर्ज होने के डर से दोनो प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर ने छात्रा के घर पहुच गये तथा उसकी कापफी समय तक दोनो ने हाथ जोडकर मापफी मांगी जबकि नईमुददीन जो ओसापफ का ताउफ लगता है ने बताया कि इसकी तो इसी प्रकार हरकत पूर्व वर्ष मे भी की थी उस समय भी बवाल होते होते बच गया था उसमे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रो के साथ ही मार पीट की गयी थी वह खबर भी इस समाचार पत्रा मे छापी थी जिसके कारण बसंत इण्टर कालिज से इस वर्ष सैकडो बच्चो ने पलायन किया है प्रधनाचार्य रह चुका है जो प्रबंध्क के साथ एक टूट पर मार पीट हो जाने के कारण प्रबन्ध्क ने संस्था से निकाल दिया था अब वर्तमान मे पिफर क्या मजबूरी प्रबंध्क विनोद नागर की रही की उसे ही दोबारा बसंत इण्टर कालिज का प्रधनाचार्य बनाया गया इस प्रकार की क्षेत्रा में चर्चा व्याप्त है कि ये संस्था के जिम्मेदार लोग कब सुध्रेगे कब तक छात्रा इनके उत्पीडन के शिकार होते रहेगे। यह विषय क्षेत्रा मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी बागपत पुलिस ने पकड़े
पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी बागपत पुलिस ने पकड़े
जानसठ (मुजफ्फरनगर) : करीब दो सप्ताह पूर्व जानसठ क्षेत्र में पशु व्यापारियों से लाखों रुपये की लूट करने के आरोपियों को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानसठ पुलिस सूचना मिलते ही बागपत रवाना हो गई। पुलिस आरोपियों की रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
17 सितंबर की सुबह करीब 6.30 बजे जानसठ-खतौली मार्ग पर स्विफ्ट कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ककरौली निवासी पशु व्यापारी नफीस से 7.56 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के समय नफीस अपने पुत्र शोएब दामाद फरहत व चालक मोहर्रम के साथ बुढ़ाना के दभेड़ी गांव में लगने वाली पशु पैंठ से पशु खरीदने जा रहा था। घटना का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में एसएसपी एचएन सिंह व एसपी क्राइम राकेश जौली ने घटना स्थल का दौरा कर जानसठ पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को लगाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
इंस्पेक्टर चरण सिंह यादव ने बताया कि बागपत की खेकड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि लुटेरे काफी शातिर हैं और उन पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल एक दरोगा को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए वहां भेजा गया है, शीघ्र ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कवाल मेले में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष भिड़े
कवाल मेले में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष भिड़े
जानसठ (मुजफ्फरनगर): कवाल में दशहरा मेले में हुई छेड़छाड़ को लेकर एक ही संप्रदाय के दो पक्षों में हुए संघर्ष में पांच युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू करके चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
कवाल में शुक्रवार को शिव मंदिर पर दशहरा के मेले में आए कम्हेड़ा गांव निवासी कई युवक मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। कवाल के ग्रामीणों ने उन्हें मलिकपुरा मार्ग पर रोक लिया और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त युवकों ने मेले में गांव की युवतियों पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की है। युवकों का कहना था कि उन पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मारपीट में कम्हेड़ा के चार व कवाल का एक युवक घायल हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग किया। बाद में पुलिस कम्हेड़ा के घायल हुए चारों युवकों को कोतवाली ले आई। कवाल पुलिस चौकी इंचार्ज मित्रपाल सैन ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कवाल के लोग छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं, जबकि कम्हेड़ा के युवक इस आरोप को झूठा बता रहे हैं। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)