पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी बागपत पुलिस ने पकड़े
जानसठ (मुजफ्फरनगर) : करीब दो सप्ताह पूर्व जानसठ क्षेत्र में पशु व्यापारियों से लाखों रुपये की लूट करने के आरोपियों को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानसठ पुलिस सूचना मिलते ही बागपत रवाना हो गई। पुलिस आरोपियों की रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
17 सितंबर की सुबह करीब 6.30 बजे जानसठ-खतौली मार्ग पर स्विफ्ट कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ककरौली निवासी पशु व्यापारी नफीस से 7.56 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के समय नफीस अपने पुत्र शोएब दामाद फरहत व चालक मोहर्रम के साथ बुढ़ाना के दभेड़ी गांव में लगने वाली पशु पैंठ से पशु खरीदने जा रहा था। घटना का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में एसएसपी एचएन सिंह व एसपी क्राइम राकेश जौली ने घटना स्थल का दौरा कर जानसठ पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को लगाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
इंस्पेक्टर चरण सिंह यादव ने बताया कि बागपत की खेकड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि लुटेरे काफी शातिर हैं और उन पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल एक दरोगा को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए वहां भेजा गया है, शीघ्र ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें