प्रेम का संदेश देकर खुशिया बाटते हैं धर्म : कमिश्नर
वत्स टाईम्स मुजफ्फरनगर : कमिश्नर तनवीर जफर अली ने कहा कि समाज के
संभ्रात व्यक्ति जिम्मेदारी निभाएं। प्रत्येक व्यक्ति में गलत को गलत कहने का साहस होना चाहिए, ताकि अपराध रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता, बल्कि सभी धर्म शाति, प्रेम का संदेश देकर खुशिया व जश्न लेकर आते हैं।
जिला पंचायत सभागार में त्योहारों के मद्देनजर हुई बैठक में मंडलायुक्त तनवीर जफर अली ने कहा कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी त्योहारों के शुभ अवसरों पर शाति की अपील करनी पड़ती है, जबकि हमें एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का स्वयं ही मान रखना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि सभी त्योहारों पर विद्युत व पेयजल सप्लाई नियमित रखी जाए,साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष व्यवस्था करेगा। डीआईजी सहारनपुर एन. रविंदर ने कहा कि अविश्वास की भावना समाप्त करें। उन्होंने सभी थानों पर शाति समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए। संचालन एडीएम ई डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने किया, जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह, सीडीओ अवनीश कुमार शर्मा, पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, शहर काजी जहीर आलम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें