शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी।

बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी। 

मीरापुर। कस्बा मीरापुर की  चर्चित शिक्षण संस्था बसंत इण्टर कालिज मीरापुर में अभी कुछ दिन पूर्व दो छात्रो मे मामूली कहा सुनी हो गयी थी उस समय एक अध््यापक ने दोनो छात्रो को समझा बुझाकर कक्षा मे बैठा दिया जब इस प्रकरण का पता प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर को लगा तो दानो ने एक राय होकर विद्यालय की छुटटी हो जाने के बाद कक्षा-9 के छात्रा ओसापफ पुत्रा रहीशुददीन को रोक लिया प्रधनाचार्य नरेश कुमार व प्रबध्ंक विनोद नागर ने गाली ग्लोच करते हुुऐ ओसापफ की साथ लात घुसो से मार पीट करनी शुरू कर दी दो व्यक्तियो के सामने एक बेबस छात्रा क्या कर सकता था बहुत देर  तक मार पीट के कारण जब छात्रा बेहाल हो गया जिसकी भनक किसी प्रकार छात्रा के घर वालो को लग गई लेकिन मौके पर न ही प्रधनाचार्य मिला और न ही प्रबंध्क मिला अभिभावको ने दोनो के प्रति एक रिपोर्ट पुलिस अध्ीक्षक को पैफक्स कर दी व एक थाना मीरापुर मे दी रिपोर्ट दर्ज होने के डर से दोनो प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर ने छात्रा के घर पहुच गये तथा उसकी कापफी समय तक दोनो ने हाथ जोडकर मापफी मांगी जबकि नईमुददीन जो ओसापफ का ताउफ लगता है ने बताया कि इसकी तो इसी प्रकार हरकत पूर्व वर्ष मे भी की थी उस समय भी बवाल होते होते बच गया था उसमे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रो के साथ ही मार पीट की गयी थी वह खबर भी इस समाचार पत्रा मे छापी थी जिसके कारण बसंत इण्टर कालिज से इस वर्ष सैकडो बच्चो ने पलायन किया है प्रधनाचार्य रह चुका है जो प्रबंध्क के साथ एक टूट पर मार पीट हो जाने के कारण प्रबन्ध्क ने संस्था से निकाल दिया था अब वर्तमान मे पिफर क्या मजबूरी प्रबंध्क विनोद नागर की रही की उसे ही दोबारा बसंत इण्टर कालिज का प्रधनाचार्य बनाया गया इस प्रकार की क्षेत्रा में चर्चा व्याप्त है कि ये संस्था के जिम्मेदार लोग कब सुध्रेगे कब तक छात्रा इनके उत्पीडन के शिकार होते रहेगे। यह विषय क्षेत्रा मे चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं: