मीरापुर/ मीरापुर के आसपास के देहातो मे वर्षो से गौवंशो की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है जिसमे रोजाना दर्जनो बैलो व गाय से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजरते है कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दो ट्रको को गांव बलीपुरा के पास एक आयूष गैस गोदाम के पास से कटान के लिये बैलो को लादकर ले जा रहे दो ट्रको को पकड लिया गया जिनमे पुलिस ने ग्राम मुझेडा सादात निवसी महबूब को गिरपफतार कर जेल भेज दिया ट्रक मे बैल इतनी बुरी तरह से भरे हुऐ थे कि एक बैल की मौत ट्रक मे ही हो चुकी थी जबकि दूसरे बैल बहुत अध्कि घायल थे पुलिस पर हिन्दू संगठनो का आरोप पुलिस ने 12 बैल भरे ट्रक को क्यो छोड दिया। इस से हिन्दू संगठनो मे शेष व्याप्त है उध्र पुलिस का कहना है कि उस ट्रक मे किसानो के बैल लदे हुऐ थे वहां पर उपस्थित गावो का आरोप है कि ट्रक मे केवल 3 बैल कैसे ले जाये जा सकते है एक ट्रक मे बारह बैल कैसे लादे गये मुकदमा दर्ज क्यो नही किया जबकि पशु करूता अध्ीनियम के तहत कार्यवाही करनी चाहिए थी
Janta ko Hakikat se robaro karana News ham tak ham app Tak Vats times Muzaffarnagar.................. Vinod Vats
शनिवार, 15 जून 2013
पुलिस ने छोडा 12 बैलो से भरा ट्रक ;बलजोर सिंहद्ध
मीरापुर/ मीरापुर के आसपास के देहातो मे वर्षो से गौवंशो की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है जिसमे रोजाना दर्जनो बैलो व गाय से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजरते है कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दो ट्रको को गांव बलीपुरा के पास एक आयूष गैस गोदाम के पास से कटान के लिये बैलो को लादकर ले जा रहे दो ट्रको को पकड लिया गया जिनमे पुलिस ने ग्राम मुझेडा सादात निवसी महबूब को गिरपफतार कर जेल भेज दिया ट्रक मे बैल इतनी बुरी तरह से भरे हुऐ थे कि एक बैल की मौत ट्रक मे ही हो चुकी थी जबकि दूसरे बैल बहुत अध्कि घायल थे पुलिस पर हिन्दू संगठनो का आरोप पुलिस ने 12 बैल भरे ट्रक को क्यो छोड दिया। इस से हिन्दू संगठनो मे शेष व्याप्त है उध्र पुलिस का कहना है कि उस ट्रक मे किसानो के बैल लदे हुऐ थे वहां पर उपस्थित गावो का आरोप है कि ट्रक मे केवल 3 बैल कैसे ले जाये जा सकते है एक ट्रक मे बारह बैल कैसे लादे गये मुकदमा दर्ज क्यो नही किया जबकि पशु करूता अध्ीनियम के तहत कार्यवाही करनी चाहिए थी
प्रदीप वत्स बने मीरापुर विधन सभा सचिव
मीरापुर/ प्रदीप वत्स के आवास पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे जिला अध््यक्ष शौकत अंसारी व सांसद अमीर आलम संस्तुति पर प्रदीप वत्स को मीरापुर विधन सभा सचिव मनोनित किया गया है यह सूचना विधन सभा अध््यक्ष यूथ ब्रिगेड शाहिद कुरैशी ने दी प्रदीप वत्स के आवास पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधई दी वही प्रदीप वत्स ने कहा कि पार्टी के पदध्किारियो ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै उसका निर्वाह सच्ची लगन व उनके विश्वास पर खरा उतरफ तथा पार्टी के हित मे कार्य करूंगा बिजनौर लोक सभा सीट से सांसद अमीर आलम सहाब को विजयी बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा जिससे 2014 मुलायम सिह यादव जी को प्रधन मंत्राी बनाया जा सके वही शाहिद कुरैशी ने कहा कि आने वाले 2014 चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से जुटकर चुनाव को सपफल बनाये कार्यकर्ता आपसी मत भेद को भूलकर पार्टी हित के कार्य करे इसमे हम सब व पार्टी की भलाई है शाहिद कुरैशी ने प्रदीप वत्स के पार्टी मे सचिव चुने जाने पर गले मिलकर बधई दी सभी कार्यकर्ता नवाब पफरीदी शादब आलम इस्तेखार चैध्री मुन्ना ठाकुर रियाजुददीन मलिक शाहनवाज कुरैशी सतीश पटेल राजपाल सिह अरविन्द सम्भलहेडा सोनू सहेन्द्र सिह सोनू सम्बलहेडा ज्बार कुरैशी आरिपफ कुरैशी उपर्फ बुल्ल शाहआलम शादाब कुरैशी अययूब कुरैशी इरपफान कुरैशी तैययब राजपूत तस्लीम राजपूत विनय वैध् आदि
कुछ लोगो ने बलात्कारी व दुराचारी को बनाया ब्राहमण समाज का अध्यक्ष
मीरापुर/कस्बा मीरापुर मे वर्षो से ब्राहमण समाज के अध््यक्ष पद को लेकर खीच तान चल रही थी क्योकि आज तक जितने भी अध््यक्ष हुऐ उनमे से एक दो केा छोडकर किसी ने भी हिसाब तक नही दिया। बस चन्दा लेने मे सब आगे रहे परशुराम जंयती के अवसर पर दो चार लोगो ने ही विनोद नागर को ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बना दिया न तो इस बारे मे पूरे समाज की मिंटीगकी गयी न ही विचार विर्मश किया गया एक ऐसे व्यक्ति को चार लोगो ने अध््यक्ष नियुक्त किया जिसकी समाज मे छवि एक बलात्कारी व दुराचारी की है। तथा अगे्रजो की तरह परिवार मे पफूट डालकर अपनी दुश्मनी निकालना हे तथा इस विनोद नागर के कस्बा मीरापुर मे सैकडो परिवार उसके द्वारा पीडित किये गये है। वे लोग उत्पीडन सहकर या कस्बा छोडकर चले गये या उनको मरवा दिया गया है। आत तक उनका कोई अतापता नही है इस ब्राहमण समाज के ठेकेदार ने अपने जीवन मे दो बलात्कार किये एक जिससे इसकी सर्व समाज ने जबरदस्ती शादी करायी वह प्रमाण जनता का सामने है तथा दूसरा बलात्कार हमे लता शर्मा से सन 1982 मे किया था जिसका मुकदमा थाना मीरापुर मे दर्ज है लेकिन ध्न बल का प्रयोग कर गवाहो को पक्ष द्रोही कर केस को पैसे के बल पर समाप्त कर दिया गया। लेकिन आज तक पफैसले के बाद से उसका कही कोई अतापता नही है दर्जनो झूठे मुकदमे अमर उजाला पत्राकार की आड मे पुलिस की मिली भगत कर करवा चुका है इसकी भी क्षेत्रा मे जांच करायी जा सकती है क्षेत्रा मे विनोद नागर की क्या छवि है यह इस बात से भी पता चलता है कि किस तरह एक व्यक्ति अपनी संस्था के माध््यम से छात्रो का शोषण कर रहा है। अभी पूर्व मे बसंत इण्टर कालिज मीरापुर मे परिक्षा केन्द्र बना था जो कि चार लाख रूपये मे नकल कराने के लिये दे दिया गया था दूसरे पत्राकार इन सच्ची खबरो को छापवाने की हिम्मत नही कर सकते है वही विनोद नागर चार भाई थे चारो की शादियां किस किस बिरादरी मे हुई यह भी सब जानते है किस कारण इसको ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बनाया गया है बस एक ही कारण था पैसा पैसे के बल पर चन्द लोगो ने ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बना दिया वह पूर्व अध््यक्ष सुध्ीर शर्मा कुतुबपुर वाले ने कहा इस तरह से तो कोई भी अध््यक्ष बन सकता है एक ही बिरादरी के दर्जनो अध््यक्ष बन सकते है वही रामकुमार शर्मा ने कहा कि मै इस कार्य प्रणाली से खुश नही चोरी छिपे कोई अध््यक्ष नही बन सकता है अगर अध््यक्ष बनना था पूरे समाज की सभा बुलायी जानी आवश्यक थी सबकी सहमति जरूरी थी यह समाज का कार्य है किसी एक का कार्य नही था वह रिजेश शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्तियो को अध््यक्ष देने से क्या लाभ है जो किसी भी समाज के काम न आ सके अपने समाज की बात करनी तो बेईमानी होगी ब्राहमण समाज की एक बुद्ध् जीवी समाज होने के कारण क्या इस के अलावा ब्राहमणो का कोई दूसरो व्यक्ति अध््यक्ष पद के योग्य नही है अगर यह योग्य था तो सभा कराने से क्यो उन चार व्यक्तियो ने ही क्यो अध््यक्ष बनाया क्या मीरापुर मे चार व्यक्ति ही रहते है इस बात को लेकर ब्राहमणो मे कापफी शेष व्याप्त है कि एक बलात्कारी व दुराचारी को ही अध््यक्ष क्यो बनाया
गैस आपूर्ति को लेकर भारत से बात कर रहा पाक
vatstaimes miranpur |
Hindinews.com |
भारत पाकिस्तान को प्रतिदिन 40 करोड़़ घन फुट गैस निर्यात करने का
इच्छुक है लेकिन शुल्क मुद्दे पर बात अटकी हुई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन
मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने यह बात कही। अब्बासी ने कहा कि हाल ही में भारत की
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी गैस पारेषण एवं विपणन कंपनी गेल इंडिया का
प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारत से गैस आयात के बारे
में पाकिस्तान की इच्छा जाननी चाही। उन्होंने कहा, कि निम्न शुल्क पर बात पक्की
होने पर ही भारत से गैस आयात हो सकेगी। समाचार पत्र न्यूज डेली ने मंत्री के हवाले
से लिखा, ‘‘इस समय देश में उर्जा की कमी है। हमने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है और
हमारे विशेषज्ञ जल्द ही भारत दौरे पर जाएंगे और इसकी राह में आ रही अड़चनों का
निवारण करेंगे।’’
गैस निर्यात के लिए भारत में जालंधर से अटारी और उसके बाद बाघा
सीमा तक पाइपलाइन बिछानी होगी। एक बार समझौता हो जाने पर परियोजना को पूरा होने में
एक से डेढ़ साल का समय लग जायेगा। पाकिस्तान में मौजूदा एलएनजी मांग आठ अरब घन फुट
है, जबकि इसका उत्पादन 4 अरब घन फुट है। पाकिस्तान को हर संभव संसाधनों से गैस आयात
करने की आवश्यकता है, पकिस्तान के पास कोई गैस भंडारण की भी सुविधा नहीं है। मंत्री
ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार पिछली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार
द्वारा किये गये अरबों डालर की ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना पर किये गये
समझौते का सम्मान करेगी क्योंकि यह समझौता दो देशों की सरकारों के बीच हुआ है।
Vats Taimes
miranpur muzaffarnagar
सदस्यता लें
संदेश (Atom)