मीरापुर/ मीरापुर के आसपास के देहातो मे वर्षो से गौवंशो की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है जिसमे रोजाना दर्जनो बैलो व गाय से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजरते है कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दो ट्रको को गांव बलीपुरा के पास एक आयूष गैस गोदाम के पास से कटान के लिये बैलो को लादकर ले जा रहे दो ट्रको को पकड लिया गया जिनमे पुलिस ने ग्राम मुझेडा सादात निवसी महबूब को गिरपफतार कर जेल भेज दिया ट्रक मे बैल इतनी बुरी तरह से भरे हुऐ थे कि एक बैल की मौत ट्रक मे ही हो चुकी थी जबकि दूसरे बैल बहुत अध्कि घायल थे पुलिस पर हिन्दू संगठनो का आरोप पुलिस ने 12 बैल भरे ट्रक को क्यो छोड दिया। इस से हिन्दू संगठनो मे शेष व्याप्त है उध्र पुलिस का कहना है कि उस ट्रक मे किसानो के बैल लदे हुऐ थे वहां पर उपस्थित गावो का आरोप है कि ट्रक मे केवल 3 बैल कैसे ले जाये जा सकते है एक ट्रक मे बारह बैल कैसे लादे गये मुकदमा दर्ज क्यो नही किया जबकि पशु करूता अध्ीनियम के तहत कार्यवाही करनी चाहिए थी
Janta ko Hakikat se robaro karana News ham tak ham app Tak Vats times Muzaffarnagar.................. Vinod Vats
शनिवार, 15 जून 2013
पुलिस ने छोडा 12 बैलो से भरा ट्रक ;बलजोर सिंहद्ध
मीरापुर/ मीरापुर के आसपास के देहातो मे वर्षो से गौवंशो की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है जिसमे रोजाना दर्जनो बैलो व गाय से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजरते है कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दो ट्रको को गांव बलीपुरा के पास एक आयूष गैस गोदाम के पास से कटान के लिये बैलो को लादकर ले जा रहे दो ट्रको को पकड लिया गया जिनमे पुलिस ने ग्राम मुझेडा सादात निवसी महबूब को गिरपफतार कर जेल भेज दिया ट्रक मे बैल इतनी बुरी तरह से भरे हुऐ थे कि एक बैल की मौत ट्रक मे ही हो चुकी थी जबकि दूसरे बैल बहुत अध्कि घायल थे पुलिस पर हिन्दू संगठनो का आरोप पुलिस ने 12 बैल भरे ट्रक को क्यो छोड दिया। इस से हिन्दू संगठनो मे शेष व्याप्त है उध्र पुलिस का कहना है कि उस ट्रक मे किसानो के बैल लदे हुऐ थे वहां पर उपस्थित गावो का आरोप है कि ट्रक मे केवल 3 बैल कैसे ले जाये जा सकते है एक ट्रक मे बारह बैल कैसे लादे गये मुकदमा दर्ज क्यो नही किया जबकि पशु करूता अध्ीनियम के तहत कार्यवाही करनी चाहिए थी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें