शनिवार, 15 जून 2013

प्रदीप वत्स बने मीरापुर विधन सभा सचिव


मीरापुर/ प्रदीप वत्स के आवास पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे जिला अध््यक्ष शौकत अंसारी व सांसद अमीर आलम संस्तुति पर प्रदीप वत्स को मीरापुर विधन सभा सचिव मनोनित किया गया है यह सूचना विधन सभा अध््यक्ष यूथ ब्रिगेड शाहिद कुरैशी ने दी प्रदीप वत्स के आवास पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधई दी वही प्रदीप वत्स ने कहा कि पार्टी के पदध्किारियो ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै उसका निर्वाह सच्ची लगन व उनके विश्वास पर खरा उतरफ तथा पार्टी के हित मे कार्य करूंगा बिजनौर लोक सभा सीट से सांसद अमीर आलम सहाब को विजयी बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा जिससे 2014 मुलायम सिह यादव जी को प्रधन मंत्राी बनाया जा सके वही शाहिद कुरैशी ने कहा कि आने वाले 2014 चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से जुटकर चुनाव को सपफल बनाये कार्यकर्ता आपसी मत भेद को भूलकर पार्टी हित के कार्य करे इसमे हम सब व पार्टी की भलाई है शाहिद कुरैशी ने प्रदीप वत्स के पार्टी मे सचिव चुने जाने पर गले मिलकर बधई दी सभी कार्यकर्ता नवाब पफरीदी शादब आलम इस्तेखार चैध्री मुन्ना ठाकुर रियाजुददीन मलिक शाहनवाज कुरैशी सतीश पटेल राजपाल सिह अरविन्द सम्भलहेडा सोनू सहेन्द्र सिह सोनू सम्बलहेडा ज्बार कुरैशी आरिपफ कुरैशी उपर्फ बुल्ल शाहआलम शादाब कुरैशी अययूब कुरैशी इरपफान कुरैशी तैययब राजपूत  तस्लीम राजपूत विनय वैध् आदि 

कोई टिप्पणी नहीं: