रविवार, 24 सितंबर 2017

जिला चिकित्सालय एम0एम0जी0 में वर्षो से चली आ रही स्टापफ की कमी हुई पुरी,मरीजो को मिल रही है पूर्ण देखभाल के साथ साथ अच्छी दवाईयां



उदय सिंह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला चिकित्सालय एम0एम0जी0 में वर्षो से चली आ रही स्टापफ की कमी पूरी हो चली है जिसके कारण जिला चिकित्सालय की रूपरेखा भी बदल चुकी है जिला चिकित्सालय में अब तक अध्किारी स्टापफ न होने के कारण मरीजो को होने वाली दिक्कत के मददे नजर अस्पताल प्रशासन ने स्टापफ की कमी को पूरा कर लिया है अब मरीजो को किसी प्रकार की असुविध न हो और देखभाल एंव इलाज सही तरीके से किया जा सके शासन स्तर से भी पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई मरीज वहां से निराश होकर न निकले अस्पताल आने वाले मरीजो को सही इलाज मिले क्योकि प्रशासन ने डा0 व स्टापफ की कमी को पूरा कर दिया है प्रशासन अब मरीजो के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही चाहता है प्रशासन अध्किारी ने कहा कि अगर किसी स्टापफ की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलापफ तुरन्त् कार्य वाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: