रविवार, 24 सितंबर 2017

जिलाध्किारी के आदेश भी सत्ता पक्ष के आगे पफेल भूमापिफयाओ के कब्जे से मुक्त नही हो पायी शिक्षा के मंदिर की जमीन अवैध् कब्जेधरी दिखा रहे है प्रशासन को ठंेगा


मीरापुर। मीरापुर मुझेडा सादात की कन्या पाठशाला शिक्षा अध्किारियो की बाट जोह रही है कि
कब मेरी जमीन भूमापिफयाओ से कब्जा मुक्त हो और कब वहंा पर मुझेडा सादात की कन्या पाठशाला बने लेकिन 17/06/2017 को जिलाध्किारी द्वारा आदेश लिखित में जारी हुऐ थे कि भूमापिफयाओ द्वारा अवैध् कब्जे को शिक्षा विभाग के अध्किारी पुलिस प्रशासन की सहायता से शिक्षा विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराये लेकिन कई माह बीत जाने पर भी आज तक कन्या पाठशाला की सम्पत्ति कब्जा मुक्त क्यो नही हो पायी है क्षेत्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है एक बुजुर्ग ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर किसी और की सत्ता होती तो शायद अब तक भूमापिफयाओ के चंगुल से शिक्षा विभाग की सम्पत्ति कब्जा मुक्त हो जाती लेकिन उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है और केन्द्र में भी बीजेपी सरकार है जिसके कारण सत्ता पक्ष का प्रभाव होने के कारण भूमापिफयाओ के कब्जे से शिक्षा विभाग की सम्पत्ति कब्जा मुक्त नही हो पाई है आर्दश कन्या इण्टर कालिज मीरापुर का पूरा प्रबंध् तंत्रा बीजेपी का कार्यकर्ता है और जो अवैध् शिक्षा विभाग की जमीन अवैध् रूप से कब्जा कर अवैध् रूप से बेचना क्या यह काम छोटे मोेटे भूमापिफया के द्वारा किया जा सकता है और वर्तमान मे जो लोग इस भूमि पर दुकाने व विवाह मण्डप चला रहे है वे लोग भले ही पूर्व में किसी पार्टी के रहे हो लेकिन वर्तमान में तो वे लोग भाजपा का ही दम भरते है जिसके कारण जिलाध्किारी ने कई माह पूर्व शिक्षा विभाग की जमीन खाली कराने के आदेश तो कर दिये लेकिन खाली करोन की प्रशासन हिम्मत नही जुटा पा रहा है जिसके कारण उपस्थित दुकानदारो के हौसले बुंलद है और दुकानदारो का तो यहंा तक कहना है कि शायद ही ये दुकाने खाली हो पाये देखिये भूमापिफयाओ का कारनामा बिना बैनामे व बिना नाम हुऐ ही आर्दश कन्या इण्टर कालिज के प्रबंध् तंत्रा ने दुकाने व पूरी जमीन कई वर्षो से बेची भी और किराये पर भी उठा रखी है सैकडो शिकायतो के बाद भी आज तक कुछ नही हो पाया है अगर कुछ कार्य हुआ तो बस एक अध्किारियो की आख्या इध्र से उध्र हो रही है जिसके कारण भूमापिफया कअपने आपको दादा समझ रहे ळे यह सब सत्ता पक्ष का कमाल है जिसके कारण जिलाध्किारी महोदय ने आदेश तो किय पर आदेशो पर अम्ल नही हो पाया क्योकि आर्दश कन्या इण्टर कालिज मीरापुर द्वारा अपनी उफची पहुच का कमाल दिखाते हुऐ स्थिति को अध्कितर अपने पक्ष में कर लिय है क्षेत्रा में एक चर्चा जोरो पर चल रही है कि अगर सपा की सरकार होती तो शायद अब तक तस्वीर दूसरी होती लेकिन जिनके खिलापफ 420 का केश दर्ज होकर रिकवरी होनी थी वो प्रशासन के सामने ताल ठोक रहे है जिसमें कुछ तो दम है कन्या पाठशाला मुझेडा सादात की भूमि कब कब्जा मुक्त होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: