मु0नगर। प्रधनमंत्राी की उज्जवला योजना के अन्र्तगत मिलने वाली गरीबो के लिये गैस कनैक्शन को भी हर क्षेत्रा में बी जे पी के कुछ पदाध्किारी गरीब जनता के साथ धेखा कर रहे है जहंा भारत सरकार प्रत्येक गंाव मे गैस का कनैक्शन पहुचा रही है वही ग्रामो से जो बी.जे.पी. के नेता जो गरीब पात्रो की लिस्ट बना कर उफपर पहुंचाते है वे नेता गरीब जनता से यह कहकर अवैध् ध्न की उफगाही कर रहे है कि अगर तुझे गैस कनैक्शन चाहिये तो कुछ पैसा देना पडेगा यह पैसा कितना होता है यह पैसा 500 से 1700 रू तक है जहंा पर भी बात बन जाये बना ली जाती है क्योकि गरीब को 500 रू या 1700 में 2800रू का माल मिल रहा है वह भी चुपचाप दे देता है पोल जब खुलती है जब एक दूसरे से एक दूसरे को पता चलता है कि उसने तो 700 रू दिये है मुझसे 1500 रू लिये है उसकी पोल खुली ग्राम कैलापुर जसमौर व ग्राम देवल से वहां से उज्जवला योजना के तहत जो लिस्ट बनायी गयी थी उसमें 108 गरीब लोगो की लिस्ट थी लेकिन जब वह लिस्ट बी जे पी के पदाध्किारी के पास पहुची तो जिन लोगो ने पैसा नही दिया उनके नाम लिस्ट से काट दिये जो शेष गैस कनैक्शनो की लिस्ट शेष बची है वह 60 गरीब पात्रो की है क्षेत्रा के कई लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया जिन लोगो ने पैसा दिया है बीजेपी पदाध्किारी ने उनके ही नाम लिस्ट में रखे है जिन्होने पैसा नही दिया उनका नाम लिस्ट में नही है ये बीजेपी के पदाध्किारियो की कार्य प्रणाली है जो सं(िग्ध् है उज्जवला योजना भी भ्रष्टाचार की भेट चढ गयी यह भ्रष्टाचार सरकार या सरकारी कर्मचारी द्वारा नही है यह बीजेपी के कुछ पदाध्किारी व उनके चमचो के द्वारा खेला गया खेल है जो करीब करीब प्रत्येक जिले में चल रहा है गरीबो को उज्जवला के नाम पर लूटा जा रहा है बिजनौर जनपद के क्षेत्रा में भी बुरा हाल है वहां ग्राम नवलपुर के प्रवीन पु0 बलविर सिंह व ललित ने बताया की हमारे क्षेत्रा के दर्जनो लोगो के नाम पर बीजेपी के कुछ लोग जो अपने आपको बीजेपी के नेता बता रहे थे उन्होने 1700 रू लेने के बाद मुझे एक गैस सिलैन्डर ,चुल्हा, रैग्यूलैटर व पाईप दिया और मेरी पत्नि का सभी सामान के साथ एक पफोटो भी लिया जब उससे इस बारे में विस्तार से बात की गयी तो उसने बताया कि हमारे गांव के मन्दिर में एक पुजारी है उनके सामने की कई ओर लोगो ने भी अलग अलग उकम दी है यह हाल है उज्जवला योजना का जो गरीबो को बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाध्किारी ठग रहे है क्षेत्रा में जितने भी अवैध् कार्य हो रहे है लगभग सभी सत्ता पक्ष ही करा रहे है प्रधनमंत्राी उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गरीबो की सहायता में भी खेल हो गया यह है बीजेपी देश भक्ति गरीब का हक भी खा जाओ प्रधनमंत्राी उज्जवला योजनो के अन्र्तगत वितरित गैस कनैक्शन की जांच होनी अति आवश्यक है जिससे दोषियो के खिलापफ पार्टी स्तर पर कार्यवाही अम्ल में लायी जा सके और गरीबो के साथ इंसापफ हो सके तथा बीजेपी पार्टी के लिये विचारनीय विषय है इस पर विचार करना जनहित में अति आवश्यक है इस प्रकार की चर्चा क्षेत्रा में जोरो पर हैै
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें