रविवार, 24 सितंबर 2017

हत्या को पहुंच व पैसे की ध्मक से स्थानीय पुलिस आत्म हत्या बनाने में तुली, हत्यारो के खिलापफ नही हो सकी आज कोई रिपोर्ट दर्ज ;पीडित भटक रहे दर-दर न्याय की खातिरद्ध


नई दिल्ली। बदरपुर क्षेत्रा में आये दिन घटनाये घटती

रहती है जिसमें से अध्ंिकाश घटनाये पुलिस जांच के दौरान समाप्त कर देती है उसी की एक बानगी बदरपुर मोडबंद पर देखने को उस समय मिली जब एक लडके की हत्या प्रेम प्रंसग के चलते कर दी गयी रजनीश कुमार पु0 विनोद पाण्डे परिवार सहित पफरीदाबाद में निवास करता है लेकिन विनोद पांडे का लडका 16-17 माह से नई दिल्ली के बदरपुर मोड बंद मकान नम्बर 3487 गली न0 80 में रहकर बिजली मिस्त्राी का कार्य करता था क्षेत्रा में उसकी कापफी जान पहचान हो गयी थी क्षेत्रा में कापफी लोग उसको आज भी जानते है इस दौरान उसकी किसी लडकी से दोस्ती हो गयी वहां पर उपस्थित कई दोस्तो ने बताया कि अक्सर रंजनीश कुमार एक लडकी के बारे में बाते किया करता था कि मै शीघ्र ही शादी करा रहा हूं जबकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी लडकी के परिवार वालो को भी थी तथा लडके के परिवार वाले भी सब कुछ जानते थे लडके का परिवार इस बात से सहमत था लेकिन अचानक स्थिति बदल गयी जिस लडके के परिवार वाले लडके के सिर पर सेहरा देखने की सोच रहे थे उसी समय बदरपुर मोड बंद से लडके के पिता को एक पफोन 9ः30 पर आया कि आपके लडके ने कुछ खा लिया है लेकिन दूसरा पफोन आया कि तुम्हारे लडके रजनीश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली इसी राहुल नाम का एक लडका विनोद पांडे के पास आया जहां तुम्हारा लडका है मै उस जगह को भी जानता हूं राहुल के साथ गौरव और विनोद पांडे अपने लडके को देखने पहुचे तो उन्होेने देखा कि उनका लाडला नीचे जमीन पर पडा हुआ था जैसे ही विनोद पांडे ने अपने लडके के शरीर को छूकर देखा तो उसका शरीर गर्म था तथा चेहरे पर चोट के निशान थे शीघ्र ही इसके दोस्तो की मदद से डाक्टर के यहां ले कर गये तो एक नर्सिग होम वाले ने लडके को देखते ही कहाकि आप इसे कही ओर ले जाओ जब मै रजनीश को दूसरे डाक्टर के यहां लेकर गया तो उसने उसे मृत घाषित कर दिया उस समय 11ः30 बज चुके थे जबकि मुझे बताया गया कि लडके ने पफांसी लगायी है जबकि वहां पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि यहंा ऐसा कुछ नही हुआ इस पूरे प्रकरण में पुलिस मेरे साथ थी जब मैरे बदरपुर थानाध्यक्ष से कहा कि मेरे लडके रजनीश की हत्या हुई है इसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करो तो पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नही की और मुझसे नये नित्य बहाने बनाने लगी की जब पी0एम0 की रिपोर्ट आयेगी तब रिपोर्ट दर्ज होगी लेकिन पी0एम0 की रिपोर्ट आने के पश्चात भी इंस्पेक्टर राजीव कुमार पीडित की रिपोर्ट दर्ज नही हो पायी क्योकि क्षेत्रा में चर्चा है कि लडके का जिस लडकी से प्रेम प्रंसग चल रहा था उस लडकी के मामा लडके के घर कुछ माह पूर्व गये थे तथा शादी की बात तय कर दी थी शादी जनवरी में तय की थी एक प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि पुलिस पर लडकी के रिस्तेदारो ने रिपोर्ट न दर्ज करने का दबाव बना रखा है क्योकि लडकी के रिश्तेदार मामा मौसा बहुत उफंची पहुच वाले लोग है जिसके कारण पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही है कई दिन बीत जाने पर भी आज तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर पायी है क्षेत्रा में तो यहां तक चर्चा बनी हुई है कि लडके की हत्या कहीं और की गयी और हत्या के बाद लाश को यहंा लाकर गिराया गया है पुलिस इंस्पैक्टर केा मामले की पूर्ण जानकारी होने के पश्चात भी पुलिस इस्पैक्टर राजीव कुमार मामले को उफलझा रहे है तथा पीडित की मदद करने के बजाये केस को सं(िग्ध् बना रहे है जिसके कारण क्षेत्रावासियो का कहना है लडकी वालो ने पुलिस इंस्पैक्टर राजीव कुमार को इतनी मोटी रकम दी है कि लडके की हत्या को आत्महत्या बनाना चाहते है यह सब खेल इंस्पैक्टर राजीव कुमार के द्वारा ही खेला गया है पीडित विनोद पांडे अपने लाडले की हत्या की रिपोर्ट  कराकर हत्यारो को सजा दिलाना चाहते है लेकिन इंस्पैक्टर राजीव कुमार बीच में दीवार बनकर खडे हुऐ है और हत्यारो को बचाना चाहते है जो आज तक हत्यारो के खिलापफ रिपोर्ट दर्ज नही हो पायी जिसके कारण पीडित विनोद पांडे उच्चाध्किारियो के दर दर भटकने को मजबूर है पीडित विनोद पांडे से जब वार्ता की गयी तो बताया कि अपने पुत्रा के हत्यारो को किसी किमत पर नही छोडंेगे क्योकि पुलिस जानबूझकर दोषियो को बचा रही है क्योकि जिस लडकी से कुछ दिन बाद मेरे लडके की शादी होनी थी मुझे पूरा विश्वास है कि उसी ने मेरे लडके की हत्या करायी है क्योकि वे लोग मेरे लडके को पंसद नही करते थे श्खादी का नाटक करके मेरे पुत्रा को रास्ते से हटाया गया है तथा पुलिस ने आज भी किसी उसके दोस्त तक का ब्यान भी नही लिया है यह कैसा इंसापफ है किसी का जान से प्यारा दुनिया से चला गया लेकिन इंस्पैक्टर राजीव कुमार उस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज नही कर पा रहे है इस पूरे मामले में किसी साजिश की बू आ रही है विनोद पांडे ने कहा अगर मेरी रिपोर्ट दर्ज नही होती तो मै पूरे परिवार सहित मुख्यमंत्राी के दरबार में जाकर भूखहडताल करने को मजबूर होना पडेगा मै इस समाचार पत्रा के माध्यम से मुख्यमंत्राी से आशा करता हूं कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराये दोषी पुलिस कर्मियो के खिलापफ भी विभागीय कार्यवाही की जा सके जिससे की पीडित का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे क्षेत्रा की जनता में इस पूरे प्रकरण को लेकर रोष बना हुआ है कि कब तक पुलिस प्रशासन पीडित की रिपोर्ट दर्ज कर पीडित को न्याय दिलायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: