शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

बंसत इण्टर कालिज के प्रबंध्क को एस0डी0 इण्टर कालिज मीरापुर से ध्क्के देकर निकाला गया

मीरापुर। सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक के रूप में प्रबंध् समिति के रहमो कर्म पर विद्यालय में सहायक अध््यापक के रूप में कार्य काल पूरा करने के बाद सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक विनोद नागर 30/06/2015 को रिटायर्ड होने के बाद भी एक जौलाई को विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुच गऐ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के लिपिक ने पफोन पर बताया की जब अध््यापक 30 जून को रिटायर्ड होने के कारण उपस्थिति पंजिका में नाम नही चढाया जाता है जिसके कारण विनोद नागर उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में नाम न होते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी लेकिन जब 2 जुलाई को पुनः विनोद नागर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पहुंचे तथा रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश की तो प्रधनाचार्य ने विनोद नागर को बताया की आप 30 जून को रिटायर्ड हो चुके है जुलाई मंे आपको विद्यालय में उपस्थिति कैसी लेकिन विनोद नागर ने अप्रैल मंे सत्रा आरम्भ होने की बात कही और कहा की अभी मेरा एक वर्ष बाकि है प्रधनाचार्य ने कहा पहले आप मुझे जिलाविद्यालय निरिक्षक से आदेश लाकर दिखाओ उसके बाद ही मै आपकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने दूंगा अन्यथा नही इस बीच सहायक अध््यापक जो बिजनौर से प्रधनाचार्य के साथ आते है उनके और विनोद नागर के बीच बात इतनी बढ गई की नौबत गाली ग्लोच व गोली मारने तक की ध्मकी तक आ गई इसी बीच वहां उपस्थित  स्टापफ ने आकर सहायक अध््यापक विनोद नागर को स्कूल से ध्क्का मुक्की करते हुए बहार निकाला इस पूरे प्रकरण की क्षेत्रा में चर्चा जोरो पर है।

नगर पंचायत मीरापुर में लूठ का खेल जारी 59 लाख 36 हजार रूपये मे भी कच्चा पक्का तालाब की सपफाई नही चैयरमैन ने रूठे हुए सभासदो को मनाया

मीरापुर। मीरापुर नगर पंचायत में लूठ का खेल किसी से छुपा नही है आये दिन कोई न कोई घोटाला नगर पंचायत मीरापुर चर्चा का विषय बन ही जाता है जिस प्रकार इन दिनो नगर पंचायत में तालाबो की सपफाई अभियान में घोटालो का दौरा चल रहा है कच्चा पक्का मन्दिर के तालाब की सपफाई का ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में जिस ठेकेदार ने लिया था उसने भी उसी तालाब के ठेका मात्रा 29 लाख रूपये में किसी दूसरे ठेकेदार को दे दिया यह विश्वत सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है यह सब खेल ईओ नगर पंचायत जसबिन्दर सिंह व चैयरमैन नवीन सैनी की मिली भगत का एक नमूना मात्रा है इसी प्रकार देखिये जो कार्य मात्रा 29 लाख रूपये में हो रहा हो उसका ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में क्यो यह तीस लाख रूपये की रकम उफपर से नीचे तक किस प्रकार बन्दर बांट होगी क्या जनता नही जानती है जनता की घाडी कमाई से नगर पंचायत ईओ व चैयरमैन किस प्रकार अपनी जेबे भर रहे है यह भी एक जांच का विषय है लेकिन इस बारे में जब सभासद पति सुनील कुमार चचंल से बात हुई तो उन्होने बताया की नगर पंचायत मीरापुर में लाईट के नाम पर ख्ुाली लूट ठण्डे पिफ्रज के नाम पर लूट कुडे के खेल में लूट नगर पंचायत मीरापुर का नाम तो नगर पंचायत लूट घर होना चाहिए वही संजय वर्मा सभासद ने बताया कि इस लूट के खुलासे के लिये जनता को अब मिलकर आवाज उठानी पडेगी अन्यथा वह दिन दूर नही जब आमदनी अठनी खर्चा रूपया वाली कहावत सही साबित होगी लेकिन यहां पर उलटा है खर्चा चवनी बिल 10 रूपया है उस 9 रूपये 75 पैसे में ईओ व चैयरमैन अध्किारी सर्पोट से सभासद व ठेेकेदार आदि सब ने कुल मिलाकर नगर पंचायत मीरापुर में नंगा नाच खेला जा रहा है पूर्व मे सपफाई कर्मचारियो की मिठाई के नाम पर बिल पास करना और मजदूरो को मिला कुछ नही वही रेहडो की मरमत्त के नाम पर लूट ट्रैक्टर की सर्विस के बिल में लूट का खेल तथा वाहनो मे चलने वाले डीजल के नाम पर खेल तेल उलटा कितना चलता कितना है बिल कितना बनता है यह सब लूट का खेल नही तो क्या है सभासद तो नगर पंचायत के ठेकेदारो के 24 घण्टे के मजदूर दिखाई पडते है यह भी एक संदिग्ध् अवस्था है क्या जिस ठेकेदार को नगर पंचायत मीरापुर ने कार्य दिया है क्या वह कराना नही जानता है जो कई सभासद ठेकेदार की तिमारदारी ऐसे करते देखे गये है जैसे ठेका उसी सभासद को दिया गया हो तिमारदारी व तरपफदारी दोनो करते हुऐ पाए गये है इसी प्रकार के लोगो के कारण नगर पंचायत मीरापुर खुली लूट मची हुई संजय वर्मा सभासद का कहना है कि इस लूट को रोकने के लिये जनता को कुम्भकरण की नींद से जागना पडेगा अन्यथा जनता यूही मूक दर्शक बनी रही तो नगर पंचायत मीरापुर लूट का अडडा बन कर रह जायेगा तथा जनता का विश्वास भी छुमन्तर होते देर नही लगेगी। 

नगर पंचायत मीरापुर में लूठ का खेल जारी 59 लाख 36 हजार रूपये मे भी कच्चा पक्का तालाब की सपफाई नही चैयरमैन ने रूठे हुए सभासदो को मनाया


इन्दिरापुरम के चैकिंग के नाम पर वर्षो से होती है अवैध वसूली

वत्स टाइम्स संवाददाता गाजियाबाद अमित गुप्ता
गाजियाबाद इन्दिरापुरम वैशाली एंव वसुन्धरा में पुलिस के द्वारा जो चैंकिग की जाती है उसमें अवैध वसूली का खेल अधिकारियो द्वारा व छोटे कर्मचारियो की मिली भगत के आधार पर किया जाता है चैंकिग के नाम पर ये लोग कहीं पर भी बैरिकैट लगाकर चैंकिग शुरूकर दी जाती है अधिकारी व कर्मचारी अवैध वसूली के चक्कर में पैसा बटोरने लग जाते है वहंी बडे बडे अपराधी इनकी चैकिंग के दौरान इनके मुंह पर पैसा मारकर अपराधी नाक के नीचे से निकल जाते है क्योकि अपराधी पैसे की किमत नही समझता पैसे को पानी की तरह बहाकर वह अपना रास्ता साफ करते हुए भागने में सफल हो जाता है तथा आम आदमी अपनी खुन पशीने की कमाई को देते हुए झीक झीक करता है इसलिये पुलिस आम आदमी को परेशान करतीहै यदि किसी घटना की जानकारी पुलिस को देता है तो पुलिस के कर्मचारी छुटभईया उल्टे उसी को उल्टा सीधा कह कर भगा देते है और उनको सीख दी जाती है कि ऐसा क्योकि करते हो अपना रास्ता पकडो जो पुलिस की मदद करता है उसे भी डाट फटकार सहनी पडती है ऐसा इन्दरापुरम के एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया जिसके कारण आम आदमी पुलिस के पास जाने से भी कतराता है इन्दरापुरम व वसुन्धरा आदि में पुलिस की मिली भगत के कारण ही अतिक्रमण अपनी चरम सीमा पर है जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता सैकडो बार उच्च अधिकारियो से कर चुकी है सिजके कारण जब कोई उपर से अतिक्रमण के बार में पूछता है तो उन अधिकारियो को दिखाने के लिये कुछ दिनो के लिये अतिक्रमण को पुलिस द्वारा हटा दिया जाता है जिससे जनता केा कुछ राहत मिलती है लेकिन धीरे धीेरे फिर वही अतिक्रमण सडको पर राक्षस की तरह मुहं बाये खडा हो जाता है और जनता अपने आपको बेबस व लाचार पाती है न जाने कब किस समय किस दिन इस अतिक्रमण से जनता को निजात मिलेगी। क्षेत्र की जनता जिलाधिकारी महोदय से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार करती है इस समस्या की ओर ध्यान देकर जनहित में समस्या को खत्म करे। 

नवागत बीएसए सतेंद्र सिह ढाका ने कार्यभार संभाला

मुजफ्फरनगर। संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिह ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। साथ ही उनसे वादा कराया कि वे भी शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने में तन्मयता से शिक्षण कार्य करेंगे। तीन दिन पूर्व बीएसए कौस्तुभ कुमार का स्थानांतरण उन्नाव हो गया था। उन्होंने डीप्टी बीएसए रणजीत पाल सिह को चार्ज देकर उन्नाव बीएसए का कार्यभर ग्रहण कर लिया था। उनके स्थान पर संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिंह ढांका  ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर बीएसए का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर शिक्षक नेताओं सहित खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर मंे पफर्जी टीसी के दम पर बढाई छात्रो की संख्या अनुशासन के नाम पर अध््यापक करते है छात्राओ से छेडछाड

मीरापुर। मीरापुर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में जब से विकास शर्मा ने बाग डोर संभाली है तब से लगातार छात्रो की संख्या मे तो बढोतरी हुई है पर साथ साथ कई बुराईयो ने भी जन्म लिया सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में अनुशासनहीनता वो भी इतने बडे पैमाने पर कि वहंा की छात्राओ से छेडछाड करना एक आम बात हो गयी इस अवस्था में अध््यापक किस प्रकार छात्रो को अनुशासन का पाठ पढा सकता है यह भी अभिभावको द्वारा सोचने का विषय है पूर्व में छात्राओ से छेडछाड का सबूत थाना मीरापुर में दर्ज अध््यापक अजयपाल द्वारा रिपोर्ट कापफी है तथा सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में पूर्व वर्ष में छात्रो द्वारा प्रवेश पत्रा के नाम पर 20 से 100 रू तक की उफगाई व टयूटर के नाम पर अवैध् उफगाई जनरैटर के नाम पर वसूली बिल्डिंग पफीस के नाम पर अवैध् वसूली निशुल्क छात्रा/ छात्राअेा से भी पफीस के नाम पर अवैध् वसूली अगर यह अवैध् वसूली होती भी है तो यह कहां जाती है इस अवैध् वसूली की आड में जनता को क्यो ठगा जा रहा है पै्रक्टिकल के नाम पर अवैध् वसूली और टीसी व हाईस्कूल , इण्टर की अंकतालिका के नाम पर भी अवैध् वसूली की जा रही है जिसका छात्रा विरोध् कर रहे है  विधलय के नाम पर करोडेा की सम्पति है उसकी आमदनी की क्या रूप रेखा है यह सब जनता अब जानना चाहती है जिस अवैध् वसूली में अपने आपको ईमानदार अध््यापक दयाचन्द  भारती कहे जाने वाले भी इस अवैध् वसूली में बडी भूमिका है अगर इस प्रकार की अवैध् वसूली इण्टर कालिज वाले करेगे जिनको सरकार द्वारा करोडेा रूपया सरकारी नौकरी के रूप मंे देती है पिफर भी शिक्षा के मन्दिरो में अवैध् वसूली करके भारत के कर्णधरो का निर्माण किस प्रकार कर पायेगे सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अवैध् लूट का अडडा बन चुकी है वही दूसरी तरपफ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मे पफर्जी टीसी के दम पर भी कुछ अध््यापक छात्रो की संख्या बढा रहे है जबकि उन अध््यापको को पता है कि टी0सी0 पफर्जी है पिफर भी वह उन छात्रो को प्रवेश दे रहे है इन घटनाये से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे पफर्जी टीसियो के अडडे इनके इशारो पर ही चल रहे है क्षेत्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पूर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जब छात्रो से प्रवेश के नाम पर अवैध् वसूली कर रहा था अचानक वत्स टाइम्स के सम्पादक विनोद वत्स उस कमरे के कुछ छात्रा बुलाकर ले गये सम्पादक द्वारा मौके पर वीडियो बनता देख व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल वर्मा आग बबूला हो गया वत्स टाइम्स के सम्पादक ने दूसरे दैनिक जागरण पत्राकार ध्रमोद को भी मौेके पर बुला लिया कुछ अध््यापक व राहुल वर्मा ने जान से मारने की ध्मकी भी दे डाली उसने कहा कि मै विकास शर्मा के इशारे पर किसी की भी जान ले सकता हूं तु मुझे नही जानता में भूम्मा का रहने वाला हूं जहां सभी विषयो परिपूर्ण हुआ है वहंा कई खामिया भी उपजी है सबसे बडी खामी सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अनुशासन हीनता तथा अध््यापको द्वारा प्राइवेट सलैबस लगाकर कमीशन लेना आम बात हे गयी है निजि विधलय में सरकारी विधलय में कौनसा अन्तर रह गया है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर ने भी कई किताबे कमीशन के चक्कर मे छात्रो पर लाद रखी है यह सब लूट का जोड पूरे वर्ष का करोडो मे जाता है क्या कभी क्षेत्रा की जनता  ने सोचा है यह करोडो का लूट की रकम किस के खाते मे जाती है प्रबंध्क व प्रधनाचार्य मिलकर जनता का बेवकूपफ बना रहे है प्राईवेट व पब्लिक विधलय में क्या अन्तर है उन्होने खुली लूट मचा रही है और ये छुपाकर लूट मचाते है। 

मण्डी समिति के अध्किारी व कर्मचारी कर रहे है खतौली व जानसठ के हाईवे पर जबरदस्त उफगाही

मु0नगर जनपद मु0नगर में मण्डी समिति के अध्किारी एक खौपफ का पयार्य बन गया है जिस प्रकार आर टी ओ का खौपफ होता है उसी प्रकार आज जनपद में मण्डी समिति के अध्किारी  का खौपफ व्याप्त हो गया है जबकि पूर्व में दर्जनो मारपीठ की घटनाये ऐसी हुई है जिनमें मण्डी समिति अध्किारी भी पीटे व कर्मचारियो को भी ट्रक ड्राइवरो न नही बक्शा इन मण्डी समिति अध्किारियो को अपनी जान बचाकर भागना पडा तहसील तहसील जानसठ खतौली मीरापुर आदि में रामप्रकाश वर्मा व दूसरे प्राईवेट कर्मचारियो द्वारा एक प्राईवेट गंैग बना रखा है जो रात के 9 बजे के पश्चात हाईवे के किनारे किसी भी होटल व स्पीड ब्रेकर पर मण्डी समिति की गाडी साईड मे लगाकर कुलदीप पिंकू व एक होमगार्ड प्रमोद वर्मा या रामप्रकाश वर्मा दोनो मंे से एक मौके पर रहकर ट्रको को रोककर जबरदस्ती उफगाही काध्न्ध बना रखा है ये लोग ट्रक ड्राइवरो से सीध्े अवैध् उफगाही कर सीध्े अपनी जेब भरते है एक प्राईवेट कर्मचारी ने बताया कि हमें तो तीन व्यक्तियो के 10 प्रति रात मिलता है तथा पूरा पैसा कुलदीप व प्रमोद वर्मा व रामप्रकाश वर्मा हडप जाते है जबकि दर्जनो बार ट्रक वाले इनके साथ मारपीट भी कर चुके है कुछ वर्ष पहले पूरे कर्मचारी व अध्किारी थाना मीरापुर मे अवैध् उफगाही के कारण बंद हुऐ थे बहुत मान मनोवल के बाद समक्षोता हो गया था जो कई माह तक सडको पर मंण्डी समिति के ये लोग दिखाई नही पडते थे लेकिन पिफर से कई माह से मण्डी समिति अध्किारी व प्राईवेट कर्मचारी पिफर हाईवे पर अपना अडडा जमाकर बैठकर अपनी जेबे भरने मे मस्त है मण्डी समिति एक वर्ष मे सडक के किनारे बैठकर जो एकत्रा किया जाता है वह रशीद में कम नकद में अध्कि वसूला जाता है वह नकद की रकम सब सरकार के खाते में न जाकर सीध्े इनकी जेबे भरती है खतौली जो सचिव बैठते है उनका भी यही हाल है प्रमोद वर्मा रामप्रकाश वर्मा का कहना है कि नौकरी में क्या हम गुजर कर सकते है अवैध् वसूली से ही अध्किारियो के खर्च पूरे करने पडते है तुम हमारी शिकायत कही भी करो हमारा कुछ बिगडने वाला नही है पूरो विभाग जानता है यह अवैध् पैसा सब में बटता है तुम जहां शिकायत करते हो क्या वो नही जानता है इस प्रकार मण्डी समिति के अध्किारी कर्मचारी मिलकर मण्डी शुल्क के नाम पर बहार से आने वाले वाहनो से अवैध् उफगाही कर अपना पेट भर रहे है सचलदाल मण्डी समिति सहारनपुर भी इनकेा पूर्व मे रंगे हाथो पकड चुका है पर होता कुछ नही सब पैसे का खेल है प्रशासन इस ओर ध््यान देकर इन बेलगाम अध्किारियो पर लगाम कसकर जनता को इन उत्पीडन से बचाये। 

ग्राम कैथोडा के डीलर जर्रार द्वारा जनता का उत्पीडन दो माह मे एक बार बटता है राशन।

मीरापुर। ग्राम कैथोडा मे डीलर द्वारा जनता का उत्पीडन बडे पैमाने पर किया जा रहा है कई ग्रामवासियो ने बताया की जो दंबग लोग है उनको तो जर्रार डीलर उनके घर तक सामान पहुचा देता है जो लोग गरीब है तथा जिनकी कही पहुंच नही है उनको यह डीलर कहता कल आना था परसो आना जब उपभोक्ता परसो आता है तो जर्रार डीलर कहता है अब तो राशन खत्म हो गया है ग्राम कैथोडा मे कई ग्रामवासियो ने बताया कि हमने कई बार जर्रार की शिकायत उपजिलाध्किारी जानसठ के यहां भी कर चुके है लेकिन आज तक कोई सुधर नही हुआ है और जर्रार कहता है जहां शिकायत की है वही से राशन लो इस प्रकार का उत्पीडन यह जर्रार डीलर जनता का कर रहा है एक ग्रामवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कितनो ही लोगो को कई कई माह हो चुके है जिनको राशन नही मिला एक व्यक्ति का कहना था की 300 रू की मजदूरी छोड कर हम शिकायत करने जाते है पर होता कुछ नही 300 रू की मजदूरी छुटती है 100 रू किराया भाडा लगता है होता कुछ नही यह गरीब आदमी की पीडा पूर्व मे भी एक उपभोग्ता के साथ मारपीठ कर गांम मे ही समझोता करा दिया गया था इस प्रकार जनता का राशन डीलर उत्पीडन कर रहे है और जनता परेशान है डीलर एक दंबग और दो बीबीयो के पति है एक पत्नी दूसरे समुदाय की है यह डीलर इस प्रकार का रौब जनता पर गालिब करता है।

मीरापुर पुलिस ने जंगल में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकडी

मीरापुर- मीरापुर पुलिस ने ग्राम सिकन्दरपुर के निकट जंगल में स्थित एक अमरूद के बाग में छापा मारकर वहां चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड ली। पुलिस ने तमंचे बनाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गये। मौके पर पुलिस को सात बनी हुई मशकट व रायफल तथा डेढ दर्जन के करीब अधबने तमंचे तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। मीरापुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल में एक अमरूद के बाग में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए बाग में छापा मारकर तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस को मौके से एक देशी रायफल, एक देशी बंदूक, पांच मशकट, करीब डेढ दर्जन अधबने तमंचे, वैल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्रेन्डर, दो जिन्दा कारतूस, 315 व 312 बोर तथा पांच खोखा कारतूस के साथ साथ तमंचा बनाने का भारी मात्रा में कच्चा माल व अन्य उपकरण मिले। पकडे गये युवको में धर्मेंन्द्र पुत्र बीरसिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज, शौकीन पुत्र शरीफ, असद पुत्र सिराजूदीन निवासीगण ग्राम गगसौना थाना फलावदा शामिल है। जबकि गिरोह का सरगना एहसान निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना तथा एक अन्य बदमाश कत्लजीत पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम लालपुर रहडवा थाना रामराज फरार हो गये। पकडे गये युवको से सीओ मुकेश मिश्रा व एसओ मीरापुर अरूण त्यागी ने पूछताछ की। इस दौरान पकडे गये युवको ने बताया कि वे पिछले एक माह में सैकडो तमंचे बनाकर बेच चुके हैं तथा एक तमंचा करीब 2500 रूपये में बेचा जाता है। सीओ जानसठ ने बताया कि फरार एक आरोपी कत्लजीत रामराज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। तमंचा फैक्ट्री पकडने वाली पुलिस टीम में शामिल एसओ अरूण त्यागी, कांस्टेबल सुरेश यादव, राहुल त्यागी, ओमपाल सिंह, दरोगा निर्दोष त्यागी को एसएसपी के.बी.सिंह ने शाबासी दी।

शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच झडप


मीरापुर- बुधवार को शिव सेना जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार के नेतष्त्व में आधा दर्जन गाडियों में सवार होकर शिव सैनिक भी भुम्मा पहंुचे तथा मष्तक सतबीर के परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने इस दौरान मृतक परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हे हर हालत में न्याय दिलाया जायेगा। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाने के बाद शिव सैनिक वहां मौजूद एसपी क्राइम राकेश जौली से मिले तथा उन पर आरोपियों के बचाव करने का आरोप लगाया। जिसे लेकर शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच  मामूली रूप से झडप भी हुई। जिसके बाद शिव सैनिको ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वह उक्त मामले में निष्पक्ष होकर कार्य करे सत्ता के दबाव में आकर कोई भी गलत कदम ना उठाये साथ ही पीडित परिवार को कडी सुरक्षा प्रदान करे। इस दौरान एसपी क्राइम ने शिव सैनिको को पीडित परिवार के साथ अन्याय नही होने देने का आश्वासन दिया। और कहा कि प्रशासन को मस्जिद की तलासी हर किमत पर लेनी चाहिए क्योकि ग्रामीणो मे चर्चा है कि मस्जिद में हथियार है। जिला महासचिव मुकेश त्यागी ने कहा इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है जिस प्रकार सतवीर के घर पर सुरक्षा का प्रबंध् किया गया है इससे तो ऐसा ही लगता है इस दौरान शिव सैनिको में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार, जिला महासचिव मुकेश त्यागी, भुवन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष विनोद वत्स, उपजिला प्रमुख पंकज भारद्वाज ग्राम प्रमुख मनोज कुमार सम्भलहेडा जगदेशन सुभाष सैनी जोगेन्द्र भूम्मा आशीष कुमार देवेन्द्र चैहान, चेतन देव आर्य, पंकज भारद्वाज, रविन्द्र कलसानिया, जोगेन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, मनोज आदि शामिल रहे।

ग्राम प्रधन मौ 0 अखलाक कुरैशी ने जिला पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्रा मे कर रहे है अपने समर्थको के साथ तुपफानी दौरे

मीरापुर। ग्राम सम्भलहेडा मंे जहां चुनावी बिगुल बज चुका है तथा जगह जगह जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशियो ने अपने अपने स्तर से अपनी भाग दौड शुरू कर दी है वैसे तो उम्मीदवार जिलापंचायत सदस्यो ने अपनी दावेदारी ठोक दी है और लोगो को अपने तरिको से आक्रषित करना शुरू कर दियाहै तथा ग्रामो में माहोल गरमाने लगा है वही अपनी पहचान लिये ग्राम प्रधन मौ . अखलाक कुरैशी ने भी अपने वार्ड न036 में आये दिन जनता से सम्पर्क साध्ना आरम्भ कर दिया है प्रतिदिन दज्र्रनो गांवो का दौरा अपने समर्थको के साथ अखलाक कुरैशी कर रहे है सैकडो समर्थको के साथ मौ 0 अखलाक कुरैशी का दौरा जनता में  चर्चा का विषय बनता जा रहा है क्षेत्रा में जनता का रूझान भी मौ0 अखलाक कुरैशी की ओर खिसकता जा रहा है वही सरदार निक्का सिंह ने कहा कि इस बार जिस प्रकार गांव का विकास हुआ है इसको देखते हुऐ हम सब को मौ अखलाक कुरैशी को जिला पंचायत सदस्य बना देना चाहिए आगे प्रधन सपिफक अहमद ने कहा कि इस बार तो हम तन मन और ध्न से भी मौ0 अखलाक कुरैशी के साथ है मौलाना दिलशाद ने कहा कि उम्मीदवार अनेक है पर जीत का प्रत्याशी मौ 0 अखलाक कुरैशी ही है हमें उनका साथ देना चाहिए पूर्व प्रमुख पदम सिंह हासिमपुर ने कहा कि मै और मेरे साथी पूर्ण रूप से अखलाक कुरैशी के साथ है जबकि चुनाव अभी कापफी दूर है पर मौ अखलाक कुरैशी ने अपने क्षेत्रा मंे माहौल चुनावमय बना दिया है अपने क्षेत्रा में तुपफानी दौरे इस बात का सबुत है जिला पंचायत चुनाव मे गर्मी के मौसम मंे चुनाव की सरगर्मीया बढ गई है ग्राम प्रधन अखलाक कुरैशी का उनके समर्थक गांव गांव पफूल मालाओ से उनका  स्वागत कर रहे है तथा ग्रामो का भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है मौ अखलाक द्वारा गांव में तुपफानी दौरा किया गया सम्भलहेडा सलारपुर भलेडी चुडियाला तालडा डांसरी तिमोडा जटवाडा सिंकन्दरपुर खलवाडा आदि दौरो में उपस्थित समर्थक जमसेद चैध्री मौ सईद मौ असद अकील चैध्री पफयाज अहमद सभासद संजय सिंह बब्बू चैध्री रानी देवी हाजि स्पफाक हाजि खुर्शेद बबली चैध्री इकबाल अहमद हाजि याकूब हाजि वहीद कुरैशी अली मौ मौ जमशेद कलीराम आदि दौरे के हम सपफर रहे।