शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

बंसत इण्टर कालिज के प्रबंध्क को एस0डी0 इण्टर कालिज मीरापुर से ध्क्के देकर निकाला गया

मीरापुर। सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक के रूप में प्रबंध् समिति के रहमो कर्म पर विद्यालय में सहायक अध््यापक के रूप में कार्य काल पूरा करने के बाद सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक विनोद नागर 30/06/2015 को रिटायर्ड होने के बाद भी एक जौलाई को विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुच गऐ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के लिपिक ने पफोन पर बताया की जब अध््यापक 30 जून को रिटायर्ड होने के कारण उपस्थिति पंजिका में नाम नही चढाया जाता है जिसके कारण विनोद नागर उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में नाम न होते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी लेकिन जब 2 जुलाई को पुनः विनोद नागर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पहुंचे तथा रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश की तो प्रधनाचार्य ने विनोद नागर को बताया की आप 30 जून को रिटायर्ड हो चुके है जुलाई मंे आपको विद्यालय में उपस्थिति कैसी लेकिन विनोद नागर ने अप्रैल मंे सत्रा आरम्भ होने की बात कही और कहा की अभी मेरा एक वर्ष बाकि है प्रधनाचार्य ने कहा पहले आप मुझे जिलाविद्यालय निरिक्षक से आदेश लाकर दिखाओ उसके बाद ही मै आपकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने दूंगा अन्यथा नही इस बीच सहायक अध््यापक जो बिजनौर से प्रधनाचार्य के साथ आते है उनके और विनोद नागर के बीच बात इतनी बढ गई की नौबत गाली ग्लोच व गोली मारने तक की ध्मकी तक आ गई इसी बीच वहां उपस्थित  स्टापफ ने आकर सहायक अध््यापक विनोद नागर को स्कूल से ध्क्का मुक्की करते हुए बहार निकाला इस पूरे प्रकरण की क्षेत्रा में चर्चा जोरो पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: