मीरापुर। ग्राम सम्भलहेडा मंे जहां चुनावी बिगुल बज चुका है तथा जगह जगह जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशियो ने अपने अपने स्तर से अपनी भाग दौड शुरू कर दी है वैसे तो उम्मीदवार जिलापंचायत सदस्यो ने अपनी दावेदारी ठोक दी है और लोगो को अपने तरिको से आक्रषित करना शुरू कर दियाहै तथा ग्रामो में माहोल गरमाने लगा है वही अपनी पहचान लिये ग्राम प्रधन मौ . अखलाक कुरैशी ने भी अपने वार्ड न036 में आये दिन जनता से सम्पर्क साध्ना आरम्भ कर दिया है प्रतिदिन दज्र्रनो गांवो का दौरा अपने समर्थको के साथ अखलाक कुरैशी कर रहे है सैकडो समर्थको के साथ मौ 0 अखलाक कुरैशी का दौरा जनता में चर्चा का विषय बनता जा रहा है क्षेत्रा में जनता का रूझान भी मौ0 अखलाक कुरैशी की ओर खिसकता जा रहा है वही सरदार निक्का सिंह ने कहा कि इस बार जिस प्रकार गांव का विकास हुआ है इसको देखते हुऐ हम सब को मौ अखलाक कुरैशी को जिला पंचायत सदस्य बना देना चाहिए आगे प्रधन सपिफक अहमद ने कहा कि इस बार तो हम तन मन और ध्न से भी मौ0 अखलाक कुरैशी के साथ है मौलाना दिलशाद ने कहा कि उम्मीदवार अनेक है पर जीत का प्रत्याशी मौ 0 अखलाक कुरैशी ही है हमें उनका साथ देना चाहिए पूर्व प्रमुख पदम सिंह हासिमपुर ने कहा कि मै और मेरे साथी पूर्ण रूप से अखलाक कुरैशी के साथ है जबकि चुनाव अभी कापफी दूर है पर मौ अखलाक कुरैशी ने अपने क्षेत्रा मंे माहौल चुनावमय बना दिया है अपने क्षेत्रा में तुपफानी दौरे इस बात का सबुत है जिला पंचायत चुनाव मे गर्मी के मौसम मंे चुनाव की सरगर्मीया बढ गई है ग्राम प्रधन अखलाक कुरैशी का उनके समर्थक गांव गांव पफूल मालाओ से उनका स्वागत कर रहे है तथा ग्रामो का भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है मौ अखलाक द्वारा गांव में तुपफानी दौरा किया गया सम्भलहेडा सलारपुर भलेडी चुडियाला तालडा डांसरी तिमोडा जटवाडा सिंकन्दरपुर खलवाडा आदि दौरो में उपस्थित समर्थक जमसेद चैध्री मौ सईद मौ असद अकील चैध्री पफयाज अहमद सभासद संजय सिंह बब्बू चैध्री रानी देवी हाजि स्पफाक हाजि खुर्शेद बबली चैध्री इकबाल अहमद हाजि याकूब हाजि वहीद कुरैशी अली मौ मौ जमशेद कलीराम आदि दौरे के हम सपफर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें