शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच झडप


मीरापुर- बुधवार को शिव सेना जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार के नेतष्त्व में आधा दर्जन गाडियों में सवार होकर शिव सैनिक भी भुम्मा पहंुचे तथा मष्तक सतबीर के परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने इस दौरान मृतक परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हे हर हालत में न्याय दिलाया जायेगा। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाने के बाद शिव सैनिक वहां मौजूद एसपी क्राइम राकेश जौली से मिले तथा उन पर आरोपियों के बचाव करने का आरोप लगाया। जिसे लेकर शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच  मामूली रूप से झडप भी हुई। जिसके बाद शिव सैनिको ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वह उक्त मामले में निष्पक्ष होकर कार्य करे सत्ता के दबाव में आकर कोई भी गलत कदम ना उठाये साथ ही पीडित परिवार को कडी सुरक्षा प्रदान करे। इस दौरान एसपी क्राइम ने शिव सैनिको को पीडित परिवार के साथ अन्याय नही होने देने का आश्वासन दिया। और कहा कि प्रशासन को मस्जिद की तलासी हर किमत पर लेनी चाहिए क्योकि ग्रामीणो मे चर्चा है कि मस्जिद में हथियार है। जिला महासचिव मुकेश त्यागी ने कहा इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है जिस प्रकार सतवीर के घर पर सुरक्षा का प्रबंध् किया गया है इससे तो ऐसा ही लगता है इस दौरान शिव सैनिको में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार, जिला महासचिव मुकेश त्यागी, भुवन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष विनोद वत्स, उपजिला प्रमुख पंकज भारद्वाज ग्राम प्रमुख मनोज कुमार सम्भलहेडा जगदेशन सुभाष सैनी जोगेन्द्र भूम्मा आशीष कुमार देवेन्द्र चैहान, चेतन देव आर्य, पंकज भारद्वाज, रविन्द्र कलसानिया, जोगेन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, मनोज आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: