मुजफ्फरनगर। संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिह ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। साथ ही उनसे वादा कराया कि वे भी शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने में तन्मयता से शिक्षण कार्य करेंगे। तीन दिन पूर्व बीएसए कौस्तुभ कुमार का स्थानांतरण उन्नाव हो गया था। उन्होंने डीप्टी बीएसए रणजीत पाल सिह को चार्ज देकर उन्नाव बीएसए का कार्यभर ग्रहण कर लिया था। उनके स्थान पर संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिंह ढांका ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर बीएसए का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर शिक्षक नेताओं सहित खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें