शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

ग्राम कैथोडा के डीलर जर्रार द्वारा जनता का उत्पीडन दो माह मे एक बार बटता है राशन।

मीरापुर। ग्राम कैथोडा मे डीलर द्वारा जनता का उत्पीडन बडे पैमाने पर किया जा रहा है कई ग्रामवासियो ने बताया की जो दंबग लोग है उनको तो जर्रार डीलर उनके घर तक सामान पहुचा देता है जो लोग गरीब है तथा जिनकी कही पहुंच नही है उनको यह डीलर कहता कल आना था परसो आना जब उपभोक्ता परसो आता है तो जर्रार डीलर कहता है अब तो राशन खत्म हो गया है ग्राम कैथोडा मे कई ग्रामवासियो ने बताया कि हमने कई बार जर्रार की शिकायत उपजिलाध्किारी जानसठ के यहां भी कर चुके है लेकिन आज तक कोई सुधर नही हुआ है और जर्रार कहता है जहां शिकायत की है वही से राशन लो इस प्रकार का उत्पीडन यह जर्रार डीलर जनता का कर रहा है एक ग्रामवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कितनो ही लोगो को कई कई माह हो चुके है जिनको राशन नही मिला एक व्यक्ति का कहना था की 300 रू की मजदूरी छोड कर हम शिकायत करने जाते है पर होता कुछ नही 300 रू की मजदूरी छुटती है 100 रू किराया भाडा लगता है होता कुछ नही यह गरीब आदमी की पीडा पूर्व मे भी एक उपभोग्ता के साथ मारपीठ कर गांम मे ही समझोता करा दिया गया था इस प्रकार जनता का राशन डीलर उत्पीडन कर रहे है और जनता परेशान है डीलर एक दंबग और दो बीबीयो के पति है एक पत्नी दूसरे समुदाय की है यह डीलर इस प्रकार का रौब जनता पर गालिब करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: