मीरापुर। मीरापुर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में जब से विकास शर्मा ने बाग डोर संभाली है तब से लगातार छात्रो की संख्या मे तो बढोतरी हुई है पर साथ साथ कई बुराईयो ने भी जन्म लिया सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में अनुशासनहीनता वो भी इतने बडे पैमाने पर कि वहंा की छात्राओ से छेडछाड करना एक आम बात हो गयी इस अवस्था में अध््यापक किस प्रकार छात्रो को अनुशासन का पाठ पढा सकता है यह भी अभिभावको द्वारा सोचने का विषय है पूर्व में छात्राओ से छेडछाड का सबूत थाना मीरापुर में दर्ज अध््यापक अजयपाल द्वारा रिपोर्ट कापफी है तथा सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में पूर्व वर्ष में छात्रो द्वारा प्रवेश पत्रा के नाम पर 20 से 100 रू तक की उफगाई व टयूटर के नाम पर अवैध् उफगाई जनरैटर के नाम पर वसूली बिल्डिंग पफीस के नाम पर अवैध् वसूली निशुल्क छात्रा/ छात्राअेा से भी पफीस के नाम पर अवैध् वसूली अगर यह अवैध् वसूली होती भी है तो यह कहां जाती है इस अवैध् वसूली की आड में जनता को क्यो ठगा जा रहा है पै्रक्टिकल के नाम पर अवैध् वसूली और टीसी व हाईस्कूल , इण्टर की अंकतालिका के नाम पर भी अवैध् वसूली की जा रही है जिसका छात्रा विरोध् कर रहे है विधलय के नाम पर करोडेा की सम्पति है उसकी आमदनी की क्या रूप रेखा है यह सब जनता अब जानना चाहती है जिस अवैध् वसूली में अपने आपको ईमानदार अध््यापक दयाचन्द भारती कहे जाने वाले भी इस अवैध् वसूली में बडी भूमिका है अगर इस प्रकार की अवैध् वसूली इण्टर कालिज वाले करेगे जिनको सरकार द्वारा करोडेा रूपया सरकारी नौकरी के रूप मंे देती है पिफर भी शिक्षा के मन्दिरो में अवैध् वसूली करके भारत के कर्णधरो का निर्माण किस प्रकार कर पायेगे सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अवैध् लूट का अडडा बन चुकी है वही दूसरी तरपफ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मे पफर्जी टीसी के दम पर भी कुछ अध््यापक छात्रो की संख्या बढा रहे है जबकि उन अध््यापको को पता है कि टी0सी0 पफर्जी है पिफर भी वह उन छात्रो को प्रवेश दे रहे है इन घटनाये से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे पफर्जी टीसियो के अडडे इनके इशारो पर ही चल रहे है क्षेत्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पूर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जब छात्रो से प्रवेश के नाम पर अवैध् वसूली कर रहा था अचानक वत्स टाइम्स के सम्पादक विनोद वत्स उस कमरे के कुछ छात्रा बुलाकर ले गये सम्पादक द्वारा मौके पर वीडियो बनता देख व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल वर्मा आग बबूला हो गया वत्स टाइम्स के सम्पादक ने दूसरे दैनिक जागरण पत्राकार ध्रमोद को भी मौेके पर बुला लिया कुछ अध््यापक व राहुल वर्मा ने जान से मारने की ध्मकी भी दे डाली उसने कहा कि मै विकास शर्मा के इशारे पर किसी की भी जान ले सकता हूं तु मुझे नही जानता में भूम्मा का रहने वाला हूं जहां सभी विषयो परिपूर्ण हुआ है वहंा कई खामिया भी उपजी है सबसे बडी खामी सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अनुशासन हीनता तथा अध््यापको द्वारा प्राइवेट सलैबस लगाकर कमीशन लेना आम बात हे गयी है निजि विधलय में सरकारी विधलय में कौनसा अन्तर रह गया है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर ने भी कई किताबे कमीशन के चक्कर मे छात्रो पर लाद रखी है यह सब लूट का जोड पूरे वर्ष का करोडो मे जाता है क्या कभी क्षेत्रा की जनता ने सोचा है यह करोडो का लूट की रकम किस के खाते मे जाती है प्रबंध्क व प्रधनाचार्य मिलकर जनता का बेवकूपफ बना रहे है प्राईवेट व पब्लिक विधलय में क्या अन्तर है उन्होने खुली लूट मचा रही है और ये छुपाकर लूट मचाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें