मीरापुर। मीरापुर नगर पंचायत में लूठ का खेल किसी से छुपा नही है आये दिन कोई न कोई घोटाला नगर पंचायत मीरापुर चर्चा का विषय बन ही जाता है जिस प्रकार इन दिनो नगर पंचायत में तालाबो की सपफाई अभियान में घोटालो का दौरा चल रहा है कच्चा पक्का मन्दिर के तालाब की सपफाई का ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में जिस ठेकेदार ने लिया था उसने भी उसी तालाब के ठेका मात्रा 29 लाख रूपये में किसी दूसरे ठेकेदार को दे दिया यह विश्वत सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है यह सब खेल ईओ नगर पंचायत जसबिन्दर सिंह व चैयरमैन नवीन सैनी की मिली भगत का एक नमूना मात्रा है इसी प्रकार देखिये जो कार्य मात्रा 29 लाख रूपये में हो रहा हो उसका ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में क्यो यह तीस लाख रूपये की रकम उफपर से नीचे तक किस प्रकार बन्दर बांट होगी क्या जनता नही जानती है जनता की घाडी कमाई से नगर पंचायत ईओ व चैयरमैन किस प्रकार अपनी जेबे भर रहे है यह भी एक जांच का विषय है लेकिन इस बारे में जब सभासद पति सुनील कुमार चचंल से बात हुई तो उन्होने बताया की नगर पंचायत मीरापुर में लाईट के नाम पर ख्ुाली लूट ठण्डे पिफ्रज के नाम पर लूट कुडे के खेल में लूट नगर पंचायत मीरापुर का नाम तो नगर पंचायत लूट घर होना चाहिए वही संजय वर्मा सभासद ने बताया कि इस लूट के खुलासे के लिये जनता को अब मिलकर आवाज उठानी पडेगी अन्यथा वह दिन दूर नही जब आमदनी अठनी खर्चा रूपया वाली कहावत सही साबित होगी लेकिन यहां पर उलटा है खर्चा चवनी बिल 10 रूपया है उस 9 रूपये 75 पैसे में ईओ व चैयरमैन अध्किारी सर्पोट से सभासद व ठेेकेदार आदि सब ने कुल मिलाकर नगर पंचायत मीरापुर में नंगा नाच खेला जा रहा है पूर्व मे सपफाई कर्मचारियो की मिठाई के नाम पर बिल पास करना और मजदूरो को मिला कुछ नही वही रेहडो की मरमत्त के नाम पर लूट ट्रैक्टर की सर्विस के बिल में लूट का खेल तथा वाहनो मे चलने वाले डीजल के नाम पर खेल तेल उलटा कितना चलता कितना है बिल कितना बनता है यह सब लूट का खेल नही तो क्या है सभासद तो नगर पंचायत के ठेकेदारो के 24 घण्टे के मजदूर दिखाई पडते है यह भी एक संदिग्ध् अवस्था है क्या जिस ठेकेदार को नगर पंचायत मीरापुर ने कार्य दिया है क्या वह कराना नही जानता है जो कई सभासद ठेकेदार की तिमारदारी ऐसे करते देखे गये है जैसे ठेका उसी सभासद को दिया गया हो तिमारदारी व तरपफदारी दोनो करते हुऐ पाए गये है इसी प्रकार के लोगो के कारण नगर पंचायत मीरापुर खुली लूट मची हुई संजय वर्मा सभासद का कहना है कि इस लूट को रोकने के लिये जनता को कुम्भकरण की नींद से जागना पडेगा अन्यथा जनता यूही मूक दर्शक बनी रही तो नगर पंचायत मीरापुर लूट का अडडा बन कर रह जायेगा तथा जनता का विश्वास भी छुमन्तर होते देर नही लगेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें