मीरापुर- मीरापुर पुलिस ने ग्राम सिकन्दरपुर के निकट जंगल में स्थित एक अमरूद के बाग में छापा मारकर वहां चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड ली। पुलिस ने तमंचे बनाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गये। मौके पर पुलिस को सात बनी हुई मशकट व रायफल तथा डेढ दर्जन के करीब अधबने तमंचे तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। मीरापुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल में एक अमरूद के बाग में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए बाग में छापा मारकर तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस को मौके से एक देशी रायफल, एक देशी बंदूक, पांच मशकट, करीब डेढ दर्जन अधबने तमंचे, वैल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्रेन्डर, दो जिन्दा कारतूस, 315 व 312 बोर तथा पांच खोखा कारतूस के साथ साथ तमंचा बनाने का भारी मात्रा में कच्चा माल व अन्य उपकरण मिले। पकडे गये युवको में धर्मेंन्द्र पुत्र बीरसिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज, शौकीन पुत्र शरीफ, असद पुत्र सिराजूदीन निवासीगण ग्राम गगसौना थाना फलावदा शामिल है। जबकि गिरोह का सरगना एहसान निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना तथा एक अन्य बदमाश कत्लजीत पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम लालपुर रहडवा थाना रामराज फरार हो गये। पकडे गये युवको से सीओ मुकेश मिश्रा व एसओ मीरापुर अरूण त्यागी ने पूछताछ की। इस दौरान पकडे गये युवको ने बताया कि वे पिछले एक माह में सैकडो तमंचे बनाकर बेच चुके हैं तथा एक तमंचा करीब 2500 रूपये में बेचा जाता है। सीओ जानसठ ने बताया कि फरार एक आरोपी कत्लजीत रामराज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। तमंचा फैक्ट्री पकडने वाली पुलिस टीम में शामिल एसओ अरूण त्यागी, कांस्टेबल सुरेश यादव, राहुल त्यागी, ओमपाल सिंह, दरोगा निर्दोष त्यागी को एसएसपी के.बी.सिंह ने शाबासी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें