मु0नगर जनपद मु0नगर में मण्डी समिति के अध्किारी एक खौपफ का पयार्य बन गया है जिस प्रकार आर टी ओ का खौपफ होता है उसी प्रकार आज जनपद में मण्डी समिति के अध्किारी का खौपफ व्याप्त हो गया है जबकि पूर्व में दर्जनो मारपीठ की घटनाये ऐसी हुई है जिनमें मण्डी समिति अध्किारी भी पीटे व कर्मचारियो को भी ट्रक ड्राइवरो न नही बक्शा इन मण्डी समिति अध्किारियो को अपनी जान बचाकर भागना पडा तहसील तहसील जानसठ खतौली मीरापुर आदि में रामप्रकाश वर्मा व दूसरे प्राईवेट कर्मचारियो द्वारा एक प्राईवेट गंैग बना रखा है जो रात के 9 बजे के पश्चात हाईवे के किनारे किसी भी होटल व स्पीड ब्रेकर पर मण्डी समिति की गाडी साईड मे लगाकर कुलदीप पिंकू व एक होमगार्ड प्रमोद वर्मा या रामप्रकाश वर्मा दोनो मंे से एक मौके पर रहकर ट्रको को रोककर जबरदस्ती उफगाही काध्न्ध बना रखा है ये लोग ट्रक ड्राइवरो से सीध्े अवैध् उफगाही कर सीध्े अपनी जेब भरते है एक प्राईवेट कर्मचारी ने बताया कि हमें तो तीन व्यक्तियो के 10 प्रति रात मिलता है तथा पूरा पैसा कुलदीप व प्रमोद वर्मा व रामप्रकाश वर्मा हडप जाते है जबकि दर्जनो बार ट्रक वाले इनके साथ मारपीट भी कर चुके है कुछ वर्ष पहले पूरे कर्मचारी व अध्किारी थाना मीरापुर मे अवैध् उफगाही के कारण बंद हुऐ थे बहुत मान मनोवल के बाद समक्षोता हो गया था जो कई माह तक सडको पर मंण्डी समिति के ये लोग दिखाई नही पडते थे लेकिन पिफर से कई माह से मण्डी समिति अध्किारी व प्राईवेट कर्मचारी पिफर हाईवे पर अपना अडडा जमाकर बैठकर अपनी जेबे भरने मे मस्त है मण्डी समिति एक वर्ष मे सडक के किनारे बैठकर जो एकत्रा किया जाता है वह रशीद में कम नकद में अध्कि वसूला जाता है वह नकद की रकम सब सरकार के खाते में न जाकर सीध्े इनकी जेबे भरती है खतौली जो सचिव बैठते है उनका भी यही हाल है प्रमोद वर्मा रामप्रकाश वर्मा का कहना है कि नौकरी में क्या हम गुजर कर सकते है अवैध् वसूली से ही अध्किारियो के खर्च पूरे करने पडते है तुम हमारी शिकायत कही भी करो हमारा कुछ बिगडने वाला नही है पूरो विभाग जानता है यह अवैध् पैसा सब में बटता है तुम जहां शिकायत करते हो क्या वो नही जानता है इस प्रकार मण्डी समिति के अध्किारी कर्मचारी मिलकर मण्डी शुल्क के नाम पर बहार से आने वाले वाहनो से अवैध् उफगाही कर अपना पेट भर रहे है सचलदाल मण्डी समिति सहारनपुर भी इनकेा पूर्व मे रंगे हाथो पकड चुका है पर होता कुछ नही सब पैसे का खेल है प्रशासन इस ओर ध््यान देकर इन बेलगाम अध्किारियो पर लगाम कसकर जनता को इन उत्पीडन से बचाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें