रविवार, 24 सितंबर 2017

हत्या को पहुंच व पैसे की ध्मक से स्थानीय पुलिस आत्म हत्या बनाने में तुली, हत्यारो के खिलापफ नही हो सकी आज कोई रिपोर्ट दर्ज ;पीडित भटक रहे दर-दर न्याय की खातिरद्ध


नई दिल्ली। बदरपुर क्षेत्रा में आये दिन घटनाये घटती

रहती है जिसमें से अध्ंिकाश घटनाये पुलिस जांच के दौरान समाप्त कर देती है उसी की एक बानगी बदरपुर मोडबंद पर देखने को उस समय मिली जब एक लडके की हत्या प्रेम प्रंसग के चलते कर दी गयी रजनीश कुमार पु0 विनोद पाण्डे परिवार सहित पफरीदाबाद में निवास करता है लेकिन विनोद पांडे का लडका 16-17 माह से नई दिल्ली के बदरपुर मोड बंद मकान नम्बर 3487 गली न0 80 में रहकर बिजली मिस्त्राी का कार्य करता था क्षेत्रा में उसकी कापफी जान पहचान हो गयी थी क्षेत्रा में कापफी लोग उसको आज भी जानते है इस दौरान उसकी किसी लडकी से दोस्ती हो गयी वहां पर उपस्थित कई दोस्तो ने बताया कि अक्सर रंजनीश कुमार एक लडकी के बारे में बाते किया करता था कि मै शीघ्र ही शादी करा रहा हूं जबकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी लडकी के परिवार वालो को भी थी तथा लडके के परिवार वाले भी सब कुछ जानते थे लडके का परिवार इस बात से सहमत था लेकिन अचानक स्थिति बदल गयी जिस लडके के परिवार वाले लडके के सिर पर सेहरा देखने की सोच रहे थे उसी समय बदरपुर मोड बंद से लडके के पिता को एक पफोन 9ः30 पर आया कि आपके लडके ने कुछ खा लिया है लेकिन दूसरा पफोन आया कि तुम्हारे लडके रजनीश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली इसी राहुल नाम का एक लडका विनोद पांडे के पास आया जहां तुम्हारा लडका है मै उस जगह को भी जानता हूं राहुल के साथ गौरव और विनोद पांडे अपने लडके को देखने पहुचे तो उन्होेने देखा कि उनका लाडला नीचे जमीन पर पडा हुआ था जैसे ही विनोद पांडे ने अपने लडके के शरीर को छूकर देखा तो उसका शरीर गर्म था तथा चेहरे पर चोट के निशान थे शीघ्र ही इसके दोस्तो की मदद से डाक्टर के यहां ले कर गये तो एक नर्सिग होम वाले ने लडके को देखते ही कहाकि आप इसे कही ओर ले जाओ जब मै रजनीश को दूसरे डाक्टर के यहां लेकर गया तो उसने उसे मृत घाषित कर दिया उस समय 11ः30 बज चुके थे जबकि मुझे बताया गया कि लडके ने पफांसी लगायी है जबकि वहां पर उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि यहंा ऐसा कुछ नही हुआ इस पूरे प्रकरण में पुलिस मेरे साथ थी जब मैरे बदरपुर थानाध्यक्ष से कहा कि मेरे लडके रजनीश की हत्या हुई है इसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करो तो पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नही की और मुझसे नये नित्य बहाने बनाने लगी की जब पी0एम0 की रिपोर्ट आयेगी तब रिपोर्ट दर्ज होगी लेकिन पी0एम0 की रिपोर्ट आने के पश्चात भी इंस्पेक्टर राजीव कुमार पीडित की रिपोर्ट दर्ज नही हो पायी क्योकि क्षेत्रा में चर्चा है कि लडके का जिस लडकी से प्रेम प्रंसग चल रहा था उस लडकी के मामा लडके के घर कुछ माह पूर्व गये थे तथा शादी की बात तय कर दी थी शादी जनवरी में तय की थी एक प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि पुलिस पर लडकी के रिस्तेदारो ने रिपोर्ट न दर्ज करने का दबाव बना रखा है क्योकि लडकी के रिश्तेदार मामा मौसा बहुत उफंची पहुच वाले लोग है जिसके कारण पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से कतरा रही है कई दिन बीत जाने पर भी आज तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही कर पायी है क्षेत्रा में तो यहां तक चर्चा बनी हुई है कि लडके की हत्या कहीं और की गयी और हत्या के बाद लाश को यहंा लाकर गिराया गया है पुलिस इंस्पैक्टर केा मामले की पूर्ण जानकारी होने के पश्चात भी पुलिस इस्पैक्टर राजीव कुमार मामले को उफलझा रहे है तथा पीडित की मदद करने के बजाये केस को सं(िग्ध् बना रहे है जिसके कारण क्षेत्रावासियो का कहना है लडकी वालो ने पुलिस इंस्पैक्टर राजीव कुमार को इतनी मोटी रकम दी है कि लडके की हत्या को आत्महत्या बनाना चाहते है यह सब खेल इंस्पैक्टर राजीव कुमार के द्वारा ही खेला गया है पीडित विनोद पांडे अपने लाडले की हत्या की रिपोर्ट  कराकर हत्यारो को सजा दिलाना चाहते है लेकिन इंस्पैक्टर राजीव कुमार बीच में दीवार बनकर खडे हुऐ है और हत्यारो को बचाना चाहते है जो आज तक हत्यारो के खिलापफ रिपोर्ट दर्ज नही हो पायी जिसके कारण पीडित विनोद पांडे उच्चाध्किारियो के दर दर भटकने को मजबूर है पीडित विनोद पांडे से जब वार्ता की गयी तो बताया कि अपने पुत्रा के हत्यारो को किसी किमत पर नही छोडंेगे क्योकि पुलिस जानबूझकर दोषियो को बचा रही है क्योकि जिस लडकी से कुछ दिन बाद मेरे लडके की शादी होनी थी मुझे पूरा विश्वास है कि उसी ने मेरे लडके की हत्या करायी है क्योकि वे लोग मेरे लडके को पंसद नही करते थे श्खादी का नाटक करके मेरे पुत्रा को रास्ते से हटाया गया है तथा पुलिस ने आज भी किसी उसके दोस्त तक का ब्यान भी नही लिया है यह कैसा इंसापफ है किसी का जान से प्यारा दुनिया से चला गया लेकिन इंस्पैक्टर राजीव कुमार उस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज नही कर पा रहे है इस पूरे मामले में किसी साजिश की बू आ रही है विनोद पांडे ने कहा अगर मेरी रिपोर्ट दर्ज नही होती तो मै पूरे परिवार सहित मुख्यमंत्राी के दरबार में जाकर भूखहडताल करने को मजबूर होना पडेगा मै इस समाचार पत्रा के माध्यम से मुख्यमंत्राी से आशा करता हूं कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराये दोषी पुलिस कर्मियो के खिलापफ भी विभागीय कार्यवाही की जा सके जिससे की पीडित का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे क्षेत्रा की जनता में इस पूरे प्रकरण को लेकर रोष बना हुआ है कि कब तक पुलिस प्रशासन पीडित की रिपोर्ट दर्ज कर पीडित को न्याय दिलायेंगे। 

जिलाध्किारी के आदेश भी सत्ता पक्ष के आगे पफेल भूमापिफयाओ के कब्जे से मुक्त नही हो पायी शिक्षा के मंदिर की जमीन अवैध् कब्जेधरी दिखा रहे है प्रशासन को ठंेगा


मीरापुर। मीरापुर मुझेडा सादात की कन्या पाठशाला शिक्षा अध्किारियो की बाट जोह रही है कि
कब मेरी जमीन भूमापिफयाओ से कब्जा मुक्त हो और कब वहंा पर मुझेडा सादात की कन्या पाठशाला बने लेकिन 17/06/2017 को जिलाध्किारी द्वारा आदेश लिखित में जारी हुऐ थे कि भूमापिफयाओ द्वारा अवैध् कब्जे को शिक्षा विभाग के अध्किारी पुलिस प्रशासन की सहायता से शिक्षा विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराये लेकिन कई माह बीत जाने पर भी आज तक कन्या पाठशाला की सम्पत्ति कब्जा मुक्त क्यो नही हो पायी है क्षेत्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है एक बुजुर्ग ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर किसी और की सत्ता होती तो शायद अब तक भूमापिफयाओ के चंगुल से शिक्षा विभाग की सम्पत्ति कब्जा मुक्त हो जाती लेकिन उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है और केन्द्र में भी बीजेपी सरकार है जिसके कारण सत्ता पक्ष का प्रभाव होने के कारण भूमापिफयाओ के कब्जे से शिक्षा विभाग की सम्पत्ति कब्जा मुक्त नही हो पाई है आर्दश कन्या इण्टर कालिज मीरापुर का पूरा प्रबंध् तंत्रा बीजेपी का कार्यकर्ता है और जो अवैध् शिक्षा विभाग की जमीन अवैध् रूप से कब्जा कर अवैध् रूप से बेचना क्या यह काम छोटे मोेटे भूमापिफया के द्वारा किया जा सकता है और वर्तमान मे जो लोग इस भूमि पर दुकाने व विवाह मण्डप चला रहे है वे लोग भले ही पूर्व में किसी पार्टी के रहे हो लेकिन वर्तमान में तो वे लोग भाजपा का ही दम भरते है जिसके कारण जिलाध्किारी ने कई माह पूर्व शिक्षा विभाग की जमीन खाली कराने के आदेश तो कर दिये लेकिन खाली करोन की प्रशासन हिम्मत नही जुटा पा रहा है जिसके कारण उपस्थित दुकानदारो के हौसले बुंलद है और दुकानदारो का तो यहंा तक कहना है कि शायद ही ये दुकाने खाली हो पाये देखिये भूमापिफयाओ का कारनामा बिना बैनामे व बिना नाम हुऐ ही आर्दश कन्या इण्टर कालिज के प्रबंध् तंत्रा ने दुकाने व पूरी जमीन कई वर्षो से बेची भी और किराये पर भी उठा रखी है सैकडो शिकायतो के बाद भी आज तक कुछ नही हो पाया है अगर कुछ कार्य हुआ तो बस एक अध्किारियो की आख्या इध्र से उध्र हो रही है जिसके कारण भूमापिफया कअपने आपको दादा समझ रहे ळे यह सब सत्ता पक्ष का कमाल है जिसके कारण जिलाध्किारी महोदय ने आदेश तो किय पर आदेशो पर अम्ल नही हो पाया क्योकि आर्दश कन्या इण्टर कालिज मीरापुर द्वारा अपनी उफची पहुच का कमाल दिखाते हुऐ स्थिति को अध्कितर अपने पक्ष में कर लिय है क्षेत्रा में एक चर्चा जोरो पर चल रही है कि अगर सपा की सरकार होती तो शायद अब तक तस्वीर दूसरी होती लेकिन जिनके खिलापफ 420 का केश दर्ज होकर रिकवरी होनी थी वो प्रशासन के सामने ताल ठोक रहे है जिसमें कुछ तो दम है कन्या पाठशाला मुझेडा सादात की भूमि कब कब्जा मुक्त होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। 

बेसिक शिक्षा अध्किारी व जिलाविद्यालय निरिक्षक की मिली भगत से चल रहे है बिना मान्यता के इण्टर कालिज सनातन ध्र्म इण्टर कालिज व बंसत इण्टर कालिज मीरापुर में चल रहे है इनके माध्यम से चल रहा है



मु0नगर। जनपद मे अमान्यता प्राप्त सैकडो विद्यालय प्रशासन के दम पर चल रहे है शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण ऐसा नही हो रहा है बल्कि शिक्षा विभाग के अध्किारियो की मिली भगत के कारण ऐसा हो पा रहा है ब्लाक स्तर पर सहायक शिक्षा अध्किारी होने के कारण अमान्यता विद्यालय किसी न किसी रूप में हर माह शिक्षा अध्किारी को एक मुस्त रकम सुविध शुल्क के रूप में देते रहते है एक अमान्यता प्राप्त विद्यालय के अध्यापक से जब पूछा गया कि आप लोग प्रमाण पत्रा कहां से देते हो तो उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्रो में जो इण्टर कालिज चल रहे है उनको एक तय रकम दी जाती है उनके यहां ही हमारे छात्रा छात्राओ के नाम दर्ज होते है जिसके कारण हमको कोई परेशानी नही होती है वे विद्यालय के लोग ही हमारी हर समस्या को हल कराते है उनके दम पर ही हम लोग निश्चित होकर बिना मान्यता के इण्टर कालिज चला रहे है ये कालिज के प्रधनाचार्य के माध्यम से ही हम लोग हर माह सुविध शुल्क के रूप में समय पर देते रहते है जिसके कारण न तो कभी बेसिक शिक्षा अध्किारी की रेड की चिन्ता रहती ही नही है जिला विद्यालय के छापे का डर भी नही होता जिसके कारण जनपद में सैकडो अमान्यता के विद्यालय बेखौपफ चल रहे है तहसील खतौली देहातो व खतौली में दर्जनो ऐसे इण्टर कालिजो में आॅन रिकार्ड दर्ज है यही हाल तहसील जानसठ का भी है वर्षो से पफर्जी टी0सी0 के अडडे चल रहे है अध्किारी पफर्जी टी0सी0 पकडते है एक मोटी रकम ऐठते है और छोड देते है इस प्रकार की घटना तहसील जानसठ में कुछ माह पूर्व घटी थी जिसमें सहायक बेसिक शिक्षा अध्किारी द्वारा पफर्जी टी0सी0 बनाने वाले को छोड दिया था यह है शिक्षा अध्किारी का यह खेल वर्षो से चल रहा है जिसके कारण क्षेत्रा में अमान्यता प्राप्त विद्यालयो व पफर्जी टी0सी0 के अडडे खुले आम चल रहे है जो सब अध्किारियो के दम पर चल रहा है कस्बा मीरापुर क्षेत्रा आसपास इलाको में दर्जनो अमान्यता इण्टर कालिज खुले आम चल रहे है कस्बा मीरापुर में जो बी0आर0सी0 पर नियुक्त अध्किारी के माध्यम से इनको खुली छूट दे रखी है अगर उफपर से कोई टीम जांच के लिये आती है तो ये नीचे के कर्मचारी इनको इसकी सूचना देते है और जांच में कुछ नही मिल पाता है जबकि कस्बा मीरापुर द्वोत्रा में दर्जनो अमान्यता इण्टर कालिज व जूनियर हाई स्कूल चल रहे है कस्बा मीरापुर में सी0बी0एस0 सी0 के पैर्टन पर आधरित जूनियर हाई स्कूल चल रहा है जिसको सहायक बेसिक शिक्षा अध्किारी जानसठ ने मान्यता के नियमो को ताक पर रखते हुऐ मात्रा 40000 रूपये में कक्षाः-5 की मान्यता दे दी जबकि वह मान्यता अवैध् तरीके व पैसे के बल पर दी गयी क्षेत्रा में इस प्रकार की चर्चा जोरो पर इस पूरे प्रकरण की जांच जनहित में अति आवश्यक है वह खेल शिक्षा विभाग के अध्यिकारी खेल रहे है वर्तमान में सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में आज सैकडो छात्रा छात्राओ अमान्यता प्राप्त इण्टर कालिजो के दर्ज है इनके संरक्षण में इन  अवैध् ध्न्धे को अन्जाम दिया जा रहा है एक और बसंत इण्टर कालिज मीरापुर जो शिक्षा के नाम पर कंलक है जिसके यहां भी क्षेत्रा के सैकडो छात्रा छात्राये आॅन रिकार्ड दर्ज है जिसकी सैकडो शिकायतो के बाद भी जिला विद्यालय निरिक्षक मु0नगर ने आजतक इनके खिलापफ कोई ठोस कार्य वाही नही की इससे क्या प्रतित होता है कि यह सब पैसे का खेल नही तो ओर क्या है जिला विद्यालय निरिक्षक के यहां लिपिक मौ0 अहसान मनीष सुनील तो ऐसे बाबू है जो बंसत इण्टर कालिज मीरापुर की जनसूचना अध्किारी अध्निियम का भी मखौल बना रहे है कई वर्ष बीत जाने पर भी आज तक सूचना नही दी गयी है यह शिक्षा विभाग की मिली भगत का खेल नही तो क्या है क्योकि उक्त इण्टर कालिज मीरापुर के प्रधनाचार्य प्रबंन्ध्क द्वारा हजार रूपये प्रति छात्रा लिया जाता है जिसके कारण अगर मु0नगर आपिफस में इन विद्यालयो क खिलापफ कोई शिकायत आती है तो उक्त विद्यालयो को तुरन्त सूचना मिल जाती है जैसे ये बाबू सरकारी न होकर इन प्राइवेट विद्यालयो के दलाल हो इन हर सम्भव मदद करते है इन लिपिको को जनपद में वर्षो से एक ही स्थान पर जमें हुऐ है ये लिपिक करोडो रूपये की सम्पत्ति के मालिक है इनकी जांच परिवर्तन निदेशालय विभाग लखनउफ द्वारा जनहित में अति आवश्यक है। 

उज्जवला योजना को बी.जे.पी. के कुछ पदाध्किारी लगा रहे है पलीता, उज्जवला के तहत मिलने वाले गैस कनैक्शन पर गरीब जनता से निःशुल्क मिलने वाले गैस कनैक्शन पर 500 से 1500 तक की अवैध् उफगाही


मु0नगर। प्रधनमंत्राी की उज्जवला योजना के अन्र्तगत मिलने वाली गरीबो के लिये गैस कनैक्शन को भी हर क्षेत्रा में बी जे पी के कुछ पदाध्किारी गरीब जनता के साथ धेखा कर रहे है जहंा भारत सरकार प्रत्येक गंाव मे गैस का कनैक्शन पहुचा रही है वही ग्रामो से जो बी.जे.पी. के नेता जो गरीब पात्रो की लिस्ट बना कर उफपर पहुंचाते है वे नेता गरीब जनता से यह कहकर अवैध् ध्न की उफगाही कर रहे है कि अगर तुझे गैस कनैक्शन चाहिये तो कुछ पैसा देना पडेगा यह पैसा कितना होता है यह पैसा 500 से 1700 रू तक है जहंा पर भी बात बन जाये बना ली जाती है क्योकि गरीब को 500 रू या 1700 में 2800रू का माल मिल रहा है वह भी चुपचाप दे देता है पोल जब खुलती है जब एक दूसरे से एक दूसरे को पता चलता है कि उसने तो 700 रू दिये है मुझसे 1500 रू लिये है उसकी पोल खुली ग्राम कैलापुर जसमौर व ग्राम देवल से वहां से उज्जवला योजना के तहत जो लिस्ट बनायी गयी थी उसमें 108 गरीब लोगो की लिस्ट थी लेकिन जब वह लिस्ट बी जे पी के पदाध्किारी के पास पहुची तो जिन लोगो ने पैसा नही दिया उनके नाम लिस्ट से काट दिये जो शेष गैस कनैक्शनो की लिस्ट शेष बची है वह 60 गरीब पात्रो की है क्षेत्रा के कई लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया जिन लोगो ने पैसा दिया है बीजेपी पदाध्किारी ने उनके ही नाम लिस्ट में रखे है जिन्होने पैसा नही दिया उनका नाम लिस्ट में नही है ये बीजेपी के पदाध्किारियो की कार्य प्रणाली है जो सं(िग्ध् है उज्जवला योजना भी भ्रष्टाचार की भेट चढ गयी यह भ्रष्टाचार सरकार या सरकारी कर्मचारी द्वारा नही है यह बीजेपी के कुछ पदाध्किारी व उनके चमचो के द्वारा खेला गया खेल है जो करीब करीब प्रत्येक जिले में चल रहा है गरीबो को उज्जवला के नाम पर लूटा जा रहा है बिजनौर जनपद के क्षेत्रा में भी बुरा हाल है वहां ग्राम नवलपुर के प्रवीन पु0 बलविर सिंह व ललित ने बताया की हमारे क्षेत्रा के दर्जनो लोगो के नाम पर बीजेपी के कुछ लोग जो अपने आपको बीजेपी के नेता बता रहे थे उन्होने 1700 रू लेने के बाद मुझे एक गैस सिलैन्डर ,चुल्हा, रैग्यूलैटर व पाईप दिया और मेरी पत्नि का सभी सामान के साथ एक पफोटो भी लिया जब उससे इस बारे में विस्तार से बात की गयी तो उसने बताया कि हमारे गांव के मन्दिर में एक पुजारी है उनके सामने की कई ओर लोगो ने भी अलग अलग उकम दी है यह हाल है उज्जवला योजना का जो गरीबो को बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाध्किारी ठग रहे है क्षेत्रा में जितने भी अवैध् कार्य हो रहे है लगभग सभी सत्ता पक्ष ही करा रहे है प्रधनमंत्राी उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली गरीबो की सहायता में भी खेल हो गया यह है बीजेपी देश भक्ति गरीब का हक भी खा जाओ प्रधनमंत्राी उज्जवला योजनो के अन्र्तगत वितरित गैस कनैक्शन की जांच होनी अति आवश्यक है जिससे दोषियो के खिलापफ पार्टी स्तर पर कार्यवाही अम्ल में लायी जा सके और गरीबो के साथ इंसापफ हो सके तथा बीजेपी पार्टी के लिये विचारनीय विषय है इस पर विचार करना जनहित में अति आवश्यक है इस प्रकार की चर्चा क्षेत्रा में जोरो पर हैै 

मीरापुर में सुल्पफे ,अपफीम का कारोबार बडे पैमाने पर भंाग के ठेके पर बिकता है सब कुछ मात्रा कुछ कदम की दूरी पर दोनो और विद्यालय है


मीरापुर। मीरापुर में वर्षो से सुल्पफ व अपफीम का कारोबार बडे पैमाने पर होता है कई छोटे बडे स्कूलो के आस पास भांग का ठेका प्रशासन को ठंेगा दिखा रहा है प्रशासन दावे तो बडे बडे करता है पर होता है कुछ नही यही हाल है भांग के ठेके का भांग के नाम पर बिकता है सब सामान जिससे नौजवान पीढी का भविष्य गर्त के गढढे मे गिरता जा रहा है  और प्रशासन मुंह ताकता रहता है भंाग के ठेके पर बडी मात्रा में गाजा अपफीम सुल्पफा बिकता है यह सब भांग की आड में ही होता है भंाग के ठेके पर अध्ंिकाश चरस व गंाजा खुलेआम बिकता है ठेकेदार खुलेआम इस अवैध् ध्न्ध्े को अन्जाम दे रहा है जिसके कारण नशे के सामान की तस्करी क्षेत्रा में जोरो पर चल रही है कुछ दिन पूर्व क्षेत्रा का ही एक तस्करी जिसकी गाडीया अवैध् माल सहित पकडी गयी थी जो बहार  पकडा गया था जिसके आधर पर स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को उठाकर कुछ दिन बाद एक मोटी रकम बेरोक टोक अपने कार्य को अन्जाम दे रहे है भांग के ठेके पर वषो से अवैध् सामान की ब्रिकी होती है क्षेत्रा की जनता मुख्यमंत्राी महोदय से मांग करती है कि कई शिक्षण संस्थाओ के बीच स्थित भांग के ठेके को तुरन्त यहंा से हटाया जाये जिससे क्षेत्रा में नशे की जकड से नौजवानो को कुछ हद तक बचाया जा सके। 

जिला चिकित्सालय एम0एम0जी0 में वर्षो से चली आ रही स्टापफ की कमी हुई पुरी,मरीजो को मिल रही है पूर्ण देखभाल के साथ साथ अच्छी दवाईयां



उदय सिंह संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला चिकित्सालय एम0एम0जी0 में वर्षो से चली आ रही स्टापफ की कमी पूरी हो चली है जिसके कारण जिला चिकित्सालय की रूपरेखा भी बदल चुकी है जिला चिकित्सालय में अब तक अध्किारी स्टापफ न होने के कारण मरीजो को होने वाली दिक्कत के मददे नजर अस्पताल प्रशासन ने स्टापफ की कमी को पूरा कर लिया है अब मरीजो को किसी प्रकार की असुविध न हो और देखभाल एंव इलाज सही तरीके से किया जा सके शासन स्तर से भी पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई मरीज वहां से निराश होकर न निकले अस्पताल आने वाले मरीजो को सही इलाज मिले क्योकि प्रशासन ने डा0 व स्टापफ की कमी को पूरा कर दिया है प्रशासन अब मरीजो के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही चाहता है प्रशासन अध्किारी ने कहा कि अगर किसी स्टापफ की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलापफ तुरन्त् कार्य वाही की जायेगी।

page 4



vats times 23 september page 2



शुक्रवार, 24 मार्च 2017



पूर्व नकलची अड्डा बसंत इण्टर कालिज मीरापुर फिर बना, पैसे के बल पर परिक्षा केन्द्र


पूर्व नकलची अड्डा बसंत इण्टर कालिज मीरापुर फिर बना, पैसे के बल पर परिक्षा केन्द्र 

मीरापुर। मीरापुर क्षेत्रा में वर्षो से शिक्षा के क्षेत्रा में कालिज मालिक जिस प्रकार अपने दम पर मनमानी करते आये है यह किसी से छुपा नही है जिस प्रकार नकल मापिफया वर्षो से क्षेत्रा में अपनी पकड बनाये हुऐ है उनके सामने प्रशासन भी बौना दिखाई देता है जिस प्रकार बंसत इण्टर कालिज मीरापुर नकल का केन्द्र बनकर रह गया था जिसके कारण प्रशासन ने बंसत इण्टर कालिज का सैन्टर समाप्त कर दिया था जब पूर्व में भी चार चार हजार रूपये प्रति छात्रा नकल का ठेका छोडा गया था उसी समय पोल खुल जाने पर बसंत इण्टर कालिज मीरापुर के प्रबंध्क को छात्रो के पैसे वापस करने पडे थे क्षेत्रा में आज भी चर्चा है कि बंसत इण्टर कालिज मीरापुर में वर्तमान में भी पैसे के बल पर खुले आम नकल करायी जा रहीहै एक अध््यापक व कई छात्रो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो लोग जैसा पैसा दे रहा है उसे उसी के अनुसार नकल करायी जा रही है जहां का परिक्षा केन्द्र यहंा है उन लोगो से पैसे के बल पर सांठ गांठ  कर ये नकल मापिफया आने गोरख ध्न्ध्े को अन्जाम दे रहे है जबकि प्रशासन बसंत इण्टर कालिज मीरापुर की एक एक बात से वाकिपफ है पिफर भी अध्किारियो की मिली भगत से यहां परिक्षा केन्द्र  बना जिसके कारण आज परिक्षा केन्द्र पर शिक्षा अध्किारियो की मिली भगत से छात्रो के पैसे के बल पर नकल करायी जा रही है वही नकल मापिफयाओ का जाल इतना सख्त है जैसे जैसे उफपर के अध्किारी पफलाईंग स्कायर इध्र का रूख करता है उस से पहले ही परिक्षा केन्द्र पर सूचना आ जाती है कि परिक्षा केन्द्र पर प्रशासन का अमला आ रहा है क्योकि नकल मापिफयाओ ने अपने कुछ ऐजेन्ट ऐसी जगह बैठा रखे है जो तुरन्त ही इसकी सूचना परिक्षा केन्द्र तक देते है एक छात्रा ने बताया कि वाॅटसप के माध््यम से पेपर बहार से तुरन्त ही हल करके मगा लिया जाता है क्योकि कई बार उपस्थित अध््यापक पेपर हल नही कर पाते है इस प्रकार की चर्चा क्षेत्रा में जोरो पर है जबकि बंसत इण्टर कालिज मीरापुर की सैकडो शिकायतो को दरकिनार करते हुऐ प्रशासन ने इस संस्था को परिक्षा केन्द्र बनाया जब कि पूर्व में कई शिक्षा अध्किारियो ने तो यहां तक कहा था कि भविष्य ये बंसत इण्टर कालिज मीरापुर परिक्षा केन्द्र नही बनेगा लेकिन पैसे की महिमा के सामने सब नतमस्तक हो गये है जबकि बसंत इण्टर कालिज मीरापुर एक नकल कराने का अडडा बन चुका है आस पास के क्षेत्रा के अवैध् संस्थाये इसमें अपने छात्रो को इस लालच में एडजैस्ट करते है कि नकल के बल पर पास तो हो जायेगा जिसके कारण इस संस्था में हाईस्कूल व इण्टर के छात्रो की संख्या मानक से भी कही अध्कि होती है यह सब नकल मापिफयाओ का खेल नही तो ओर क्या है इस प्रकार के ओर दूसरे संस्थाये क्षेत्रा में अपने पैर पसार रही है पूर्व में एक सी घटना भी घटी थी जिस छात्रा ने परिक्षा न दी थी वह जिला टाॅपर बन गया था यह सब नकल मापिफयाओ का कमाल नही तो और क्या है पैसे के बल पर शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है इस प्रकार की कार्य प्रणाली से उन छात्रो को ठेस लगती है जो छात्रा नकल रही करते है तथा अपने दम पर परिक्षा देकर अपने आपकेा उफंचे स्थान पर स्थापित करते है यह नकल मापिफया उन छात्रो को ठेंगा दिखा कर पैसे के बल पर परिक्षा दिलाकर शिक्षा को अपने घर की रखैल बना रहे है प्रशासन मूक दर्शक बना है प्रदेश के मुख्यमंत्राी से क्षेत्रा की जनता इस संस्था की जांच कराकर जनहित में नकल पर लगाम लगानी आवश्यक है । 

शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

बंसत इण्टर कालिज के प्रबंध्क को एस0डी0 इण्टर कालिज मीरापुर से ध्क्के देकर निकाला गया

मीरापुर। सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक के रूप में प्रबंध् समिति के रहमो कर्म पर विद्यालय में सहायक अध््यापक के रूप में कार्य काल पूरा करने के बाद सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के सहायक अध््यापक विनोद नागर 30/06/2015 को रिटायर्ड होने के बाद भी एक जौलाई को विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुच गऐ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर के लिपिक ने पफोन पर बताया की जब अध््यापक 30 जून को रिटायर्ड होने के कारण उपस्थिति पंजिका में नाम नही चढाया जाता है जिसके कारण विनोद नागर उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में नाम न होते हुए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी लेकिन जब 2 जुलाई को पुनः विनोद नागर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पहुंचे तथा रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश की तो प्रधनाचार्य ने विनोद नागर को बताया की आप 30 जून को रिटायर्ड हो चुके है जुलाई मंे आपको विद्यालय में उपस्थिति कैसी लेकिन विनोद नागर ने अप्रैल मंे सत्रा आरम्भ होने की बात कही और कहा की अभी मेरा एक वर्ष बाकि है प्रधनाचार्य ने कहा पहले आप मुझे जिलाविद्यालय निरिक्षक से आदेश लाकर दिखाओ उसके बाद ही मै आपकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने दूंगा अन्यथा नही इस बीच सहायक अध््यापक जो बिजनौर से प्रधनाचार्य के साथ आते है उनके और विनोद नागर के बीच बात इतनी बढ गई की नौबत गाली ग्लोच व गोली मारने तक की ध्मकी तक आ गई इसी बीच वहां उपस्थित  स्टापफ ने आकर सहायक अध््यापक विनोद नागर को स्कूल से ध्क्का मुक्की करते हुए बहार निकाला इस पूरे प्रकरण की क्षेत्रा में चर्चा जोरो पर है।

नगर पंचायत मीरापुर में लूठ का खेल जारी 59 लाख 36 हजार रूपये मे भी कच्चा पक्का तालाब की सपफाई नही चैयरमैन ने रूठे हुए सभासदो को मनाया

मीरापुर। मीरापुर नगर पंचायत में लूठ का खेल किसी से छुपा नही है आये दिन कोई न कोई घोटाला नगर पंचायत मीरापुर चर्चा का विषय बन ही जाता है जिस प्रकार इन दिनो नगर पंचायत में तालाबो की सपफाई अभियान में घोटालो का दौरा चल रहा है कच्चा पक्का मन्दिर के तालाब की सपफाई का ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में जिस ठेकेदार ने लिया था उसने भी उसी तालाब के ठेका मात्रा 29 लाख रूपये में किसी दूसरे ठेकेदार को दे दिया यह विश्वत सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है यह सब खेल ईओ नगर पंचायत जसबिन्दर सिंह व चैयरमैन नवीन सैनी की मिली भगत का एक नमूना मात्रा है इसी प्रकार देखिये जो कार्य मात्रा 29 लाख रूपये में हो रहा हो उसका ठेका 59 लाख 36 हजार रूपये में क्यो यह तीस लाख रूपये की रकम उफपर से नीचे तक किस प्रकार बन्दर बांट होगी क्या जनता नही जानती है जनता की घाडी कमाई से नगर पंचायत ईओ व चैयरमैन किस प्रकार अपनी जेबे भर रहे है यह भी एक जांच का विषय है लेकिन इस बारे में जब सभासद पति सुनील कुमार चचंल से बात हुई तो उन्होने बताया की नगर पंचायत मीरापुर में लाईट के नाम पर ख्ुाली लूट ठण्डे पिफ्रज के नाम पर लूट कुडे के खेल में लूट नगर पंचायत मीरापुर का नाम तो नगर पंचायत लूट घर होना चाहिए वही संजय वर्मा सभासद ने बताया कि इस लूट के खुलासे के लिये जनता को अब मिलकर आवाज उठानी पडेगी अन्यथा वह दिन दूर नही जब आमदनी अठनी खर्चा रूपया वाली कहावत सही साबित होगी लेकिन यहां पर उलटा है खर्चा चवनी बिल 10 रूपया है उस 9 रूपये 75 पैसे में ईओ व चैयरमैन अध्किारी सर्पोट से सभासद व ठेेकेदार आदि सब ने कुल मिलाकर नगर पंचायत मीरापुर में नंगा नाच खेला जा रहा है पूर्व मे सपफाई कर्मचारियो की मिठाई के नाम पर बिल पास करना और मजदूरो को मिला कुछ नही वही रेहडो की मरमत्त के नाम पर लूट ट्रैक्टर की सर्विस के बिल में लूट का खेल तथा वाहनो मे चलने वाले डीजल के नाम पर खेल तेल उलटा कितना चलता कितना है बिल कितना बनता है यह सब लूट का खेल नही तो क्या है सभासद तो नगर पंचायत के ठेकेदारो के 24 घण्टे के मजदूर दिखाई पडते है यह भी एक संदिग्ध् अवस्था है क्या जिस ठेकेदार को नगर पंचायत मीरापुर ने कार्य दिया है क्या वह कराना नही जानता है जो कई सभासद ठेकेदार की तिमारदारी ऐसे करते देखे गये है जैसे ठेका उसी सभासद को दिया गया हो तिमारदारी व तरपफदारी दोनो करते हुऐ पाए गये है इसी प्रकार के लोगो के कारण नगर पंचायत मीरापुर खुली लूट मची हुई संजय वर्मा सभासद का कहना है कि इस लूट को रोकने के लिये जनता को कुम्भकरण की नींद से जागना पडेगा अन्यथा जनता यूही मूक दर्शक बनी रही तो नगर पंचायत मीरापुर लूट का अडडा बन कर रह जायेगा तथा जनता का विश्वास भी छुमन्तर होते देर नही लगेगी। 

नगर पंचायत मीरापुर में लूठ का खेल जारी 59 लाख 36 हजार रूपये मे भी कच्चा पक्का तालाब की सपफाई नही चैयरमैन ने रूठे हुए सभासदो को मनाया


इन्दिरापुरम के चैकिंग के नाम पर वर्षो से होती है अवैध वसूली

वत्स टाइम्स संवाददाता गाजियाबाद अमित गुप्ता
गाजियाबाद इन्दिरापुरम वैशाली एंव वसुन्धरा में पुलिस के द्वारा जो चैंकिग की जाती है उसमें अवैध वसूली का खेल अधिकारियो द्वारा व छोटे कर्मचारियो की मिली भगत के आधार पर किया जाता है चैंकिग के नाम पर ये लोग कहीं पर भी बैरिकैट लगाकर चैंकिग शुरूकर दी जाती है अधिकारी व कर्मचारी अवैध वसूली के चक्कर में पैसा बटोरने लग जाते है वहंी बडे बडे अपराधी इनकी चैकिंग के दौरान इनके मुंह पर पैसा मारकर अपराधी नाक के नीचे से निकल जाते है क्योकि अपराधी पैसे की किमत नही समझता पैसे को पानी की तरह बहाकर वह अपना रास्ता साफ करते हुए भागने में सफल हो जाता है तथा आम आदमी अपनी खुन पशीने की कमाई को देते हुए झीक झीक करता है इसलिये पुलिस आम आदमी को परेशान करतीहै यदि किसी घटना की जानकारी पुलिस को देता है तो पुलिस के कर्मचारी छुटभईया उल्टे उसी को उल्टा सीधा कह कर भगा देते है और उनको सीख दी जाती है कि ऐसा क्योकि करते हो अपना रास्ता पकडो जो पुलिस की मदद करता है उसे भी डाट फटकार सहनी पडती है ऐसा इन्दरापुरम के एक निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया जिसके कारण आम आदमी पुलिस के पास जाने से भी कतराता है इन्दरापुरम व वसुन्धरा आदि में पुलिस की मिली भगत के कारण ही अतिक्रमण अपनी चरम सीमा पर है जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता सैकडो बार उच्च अधिकारियो से कर चुकी है सिजके कारण जब कोई उपर से अतिक्रमण के बार में पूछता है तो उन अधिकारियो को दिखाने के लिये कुछ दिनो के लिये अतिक्रमण को पुलिस द्वारा हटा दिया जाता है जिससे जनता केा कुछ राहत मिलती है लेकिन धीरे धीेरे फिर वही अतिक्रमण सडको पर राक्षस की तरह मुहं बाये खडा हो जाता है और जनता अपने आपको बेबस व लाचार पाती है न जाने कब किस समय किस दिन इस अतिक्रमण से जनता को निजात मिलेगी। क्षेत्र की जनता जिलाधिकारी महोदय से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार करती है इस समस्या की ओर ध्यान देकर जनहित में समस्या को खत्म करे। 

नवागत बीएसए सतेंद्र सिह ढाका ने कार्यभार संभाला

मुजफ्फरनगर। संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिह ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। साथ ही उनसे वादा कराया कि वे भी शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने में तन्मयता से शिक्षण कार्य करेंगे। तीन दिन पूर्व बीएसए कौस्तुभ कुमार का स्थानांतरण उन्नाव हो गया था। उन्होंने डीप्टी बीएसए रणजीत पाल सिह को चार्ज देकर उन्नाव बीएसए का कार्यभर ग्रहण कर लिया था। उनके स्थान पर संभल से स्थानांतरित होकर आए बीएसए सतेन्द्र सिंह ढांका  ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर बीएसए का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर शिक्षक नेताओं सहित खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर मंे पफर्जी टीसी के दम पर बढाई छात्रो की संख्या अनुशासन के नाम पर अध््यापक करते है छात्राओ से छेडछाड

मीरापुर। मीरापुर सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में जब से विकास शर्मा ने बाग डोर संभाली है तब से लगातार छात्रो की संख्या मे तो बढोतरी हुई है पर साथ साथ कई बुराईयो ने भी जन्म लिया सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में अनुशासनहीनता वो भी इतने बडे पैमाने पर कि वहंा की छात्राओ से छेडछाड करना एक आम बात हो गयी इस अवस्था में अध््यापक किस प्रकार छात्रो को अनुशासन का पाठ पढा सकता है यह भी अभिभावको द्वारा सोचने का विषय है पूर्व में छात्राओ से छेडछाड का सबूत थाना मीरापुर में दर्ज अध््यापक अजयपाल द्वारा रिपोर्ट कापफी है तथा सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर में पूर्व वर्ष में छात्रो द्वारा प्रवेश पत्रा के नाम पर 20 से 100 रू तक की उफगाई व टयूटर के नाम पर अवैध् उफगाई जनरैटर के नाम पर वसूली बिल्डिंग पफीस के नाम पर अवैध् वसूली निशुल्क छात्रा/ छात्राअेा से भी पफीस के नाम पर अवैध् वसूली अगर यह अवैध् वसूली होती भी है तो यह कहां जाती है इस अवैध् वसूली की आड में जनता को क्यो ठगा जा रहा है पै्रक्टिकल के नाम पर अवैध् वसूली और टीसी व हाईस्कूल , इण्टर की अंकतालिका के नाम पर भी अवैध् वसूली की जा रही है जिसका छात्रा विरोध् कर रहे है  विधलय के नाम पर करोडेा की सम्पति है उसकी आमदनी की क्या रूप रेखा है यह सब जनता अब जानना चाहती है जिस अवैध् वसूली में अपने आपको ईमानदार अध््यापक दयाचन्द  भारती कहे जाने वाले भी इस अवैध् वसूली में बडी भूमिका है अगर इस प्रकार की अवैध् वसूली इण्टर कालिज वाले करेगे जिनको सरकार द्वारा करोडेा रूपया सरकारी नौकरी के रूप मंे देती है पिफर भी शिक्षा के मन्दिरो में अवैध् वसूली करके भारत के कर्णधरो का निर्माण किस प्रकार कर पायेगे सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अवैध् लूट का अडडा बन चुकी है वही दूसरी तरपफ सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मे पफर्जी टीसी के दम पर भी कुछ अध््यापक छात्रो की संख्या बढा रहे है जबकि उन अध््यापको को पता है कि टी0सी0 पफर्जी है पिफर भी वह उन छात्रो को प्रवेश दे रहे है इन घटनाये से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे पफर्जी टीसियो के अडडे इनके इशारो पर ही चल रहे है क्षेत्रा में चर्चा का विषय बना हुआ है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर पूर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जब छात्रो से प्रवेश के नाम पर अवैध् वसूली कर रहा था अचानक वत्स टाइम्स के सम्पादक विनोद वत्स उस कमरे के कुछ छात्रा बुलाकर ले गये सम्पादक द्वारा मौके पर वीडियो बनता देख व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राहुल वर्मा आग बबूला हो गया वत्स टाइम्स के सम्पादक ने दूसरे दैनिक जागरण पत्राकार ध्रमोद को भी मौेके पर बुला लिया कुछ अध््यापक व राहुल वर्मा ने जान से मारने की ध्मकी भी दे डाली उसने कहा कि मै विकास शर्मा के इशारे पर किसी की भी जान ले सकता हूं तु मुझे नही जानता में भूम्मा का रहने वाला हूं जहां सभी विषयो परिपूर्ण हुआ है वहंा कई खामिया भी उपजी है सबसे बडी खामी सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर अनुशासन हीनता तथा अध््यापको द्वारा प्राइवेट सलैबस लगाकर कमीशन लेना आम बात हे गयी है निजि विधलय में सरकारी विधलय में कौनसा अन्तर रह गया है सनातन ध्र्म इण्टर कालिज मीरापुर ने भी कई किताबे कमीशन के चक्कर मे छात्रो पर लाद रखी है यह सब लूट का जोड पूरे वर्ष का करोडो मे जाता है क्या कभी क्षेत्रा की जनता  ने सोचा है यह करोडो का लूट की रकम किस के खाते मे जाती है प्रबंध्क व प्रधनाचार्य मिलकर जनता का बेवकूपफ बना रहे है प्राईवेट व पब्लिक विधलय में क्या अन्तर है उन्होने खुली लूट मचा रही है और ये छुपाकर लूट मचाते है। 

मण्डी समिति के अध्किारी व कर्मचारी कर रहे है खतौली व जानसठ के हाईवे पर जबरदस्त उफगाही

मु0नगर जनपद मु0नगर में मण्डी समिति के अध्किारी एक खौपफ का पयार्य बन गया है जिस प्रकार आर टी ओ का खौपफ होता है उसी प्रकार आज जनपद में मण्डी समिति के अध्किारी  का खौपफ व्याप्त हो गया है जबकि पूर्व में दर्जनो मारपीठ की घटनाये ऐसी हुई है जिनमें मण्डी समिति अध्किारी भी पीटे व कर्मचारियो को भी ट्रक ड्राइवरो न नही बक्शा इन मण्डी समिति अध्किारियो को अपनी जान बचाकर भागना पडा तहसील तहसील जानसठ खतौली मीरापुर आदि में रामप्रकाश वर्मा व दूसरे प्राईवेट कर्मचारियो द्वारा एक प्राईवेट गंैग बना रखा है जो रात के 9 बजे के पश्चात हाईवे के किनारे किसी भी होटल व स्पीड ब्रेकर पर मण्डी समिति की गाडी साईड मे लगाकर कुलदीप पिंकू व एक होमगार्ड प्रमोद वर्मा या रामप्रकाश वर्मा दोनो मंे से एक मौके पर रहकर ट्रको को रोककर जबरदस्ती उफगाही काध्न्ध बना रखा है ये लोग ट्रक ड्राइवरो से सीध्े अवैध् उफगाही कर सीध्े अपनी जेब भरते है एक प्राईवेट कर्मचारी ने बताया कि हमें तो तीन व्यक्तियो के 10 प्रति रात मिलता है तथा पूरा पैसा कुलदीप व प्रमोद वर्मा व रामप्रकाश वर्मा हडप जाते है जबकि दर्जनो बार ट्रक वाले इनके साथ मारपीट भी कर चुके है कुछ वर्ष पहले पूरे कर्मचारी व अध्किारी थाना मीरापुर मे अवैध् उफगाही के कारण बंद हुऐ थे बहुत मान मनोवल के बाद समक्षोता हो गया था जो कई माह तक सडको पर मंण्डी समिति के ये लोग दिखाई नही पडते थे लेकिन पिफर से कई माह से मण्डी समिति अध्किारी व प्राईवेट कर्मचारी पिफर हाईवे पर अपना अडडा जमाकर बैठकर अपनी जेबे भरने मे मस्त है मण्डी समिति एक वर्ष मे सडक के किनारे बैठकर जो एकत्रा किया जाता है वह रशीद में कम नकद में अध्कि वसूला जाता है वह नकद की रकम सब सरकार के खाते में न जाकर सीध्े इनकी जेबे भरती है खतौली जो सचिव बैठते है उनका भी यही हाल है प्रमोद वर्मा रामप्रकाश वर्मा का कहना है कि नौकरी में क्या हम गुजर कर सकते है अवैध् वसूली से ही अध्किारियो के खर्च पूरे करने पडते है तुम हमारी शिकायत कही भी करो हमारा कुछ बिगडने वाला नही है पूरो विभाग जानता है यह अवैध् पैसा सब में बटता है तुम जहां शिकायत करते हो क्या वो नही जानता है इस प्रकार मण्डी समिति के अध्किारी कर्मचारी मिलकर मण्डी शुल्क के नाम पर बहार से आने वाले वाहनो से अवैध् उफगाही कर अपना पेट भर रहे है सचलदाल मण्डी समिति सहारनपुर भी इनकेा पूर्व मे रंगे हाथो पकड चुका है पर होता कुछ नही सब पैसे का खेल है प्रशासन इस ओर ध््यान देकर इन बेलगाम अध्किारियो पर लगाम कसकर जनता को इन उत्पीडन से बचाये। 

ग्राम कैथोडा के डीलर जर्रार द्वारा जनता का उत्पीडन दो माह मे एक बार बटता है राशन।

मीरापुर। ग्राम कैथोडा मे डीलर द्वारा जनता का उत्पीडन बडे पैमाने पर किया जा रहा है कई ग्रामवासियो ने बताया की जो दंबग लोग है उनको तो जर्रार डीलर उनके घर तक सामान पहुचा देता है जो लोग गरीब है तथा जिनकी कही पहुंच नही है उनको यह डीलर कहता कल आना था परसो आना जब उपभोक्ता परसो आता है तो जर्रार डीलर कहता है अब तो राशन खत्म हो गया है ग्राम कैथोडा मे कई ग्रामवासियो ने बताया कि हमने कई बार जर्रार की शिकायत उपजिलाध्किारी जानसठ के यहां भी कर चुके है लेकिन आज तक कोई सुधर नही हुआ है और जर्रार कहता है जहां शिकायत की है वही से राशन लो इस प्रकार का उत्पीडन यह जर्रार डीलर जनता का कर रहा है एक ग्रामवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कितनो ही लोगो को कई कई माह हो चुके है जिनको राशन नही मिला एक व्यक्ति का कहना था की 300 रू की मजदूरी छोड कर हम शिकायत करने जाते है पर होता कुछ नही 300 रू की मजदूरी छुटती है 100 रू किराया भाडा लगता है होता कुछ नही यह गरीब आदमी की पीडा पूर्व मे भी एक उपभोग्ता के साथ मारपीठ कर गांम मे ही समझोता करा दिया गया था इस प्रकार जनता का राशन डीलर उत्पीडन कर रहे है और जनता परेशान है डीलर एक दंबग और दो बीबीयो के पति है एक पत्नी दूसरे समुदाय की है यह डीलर इस प्रकार का रौब जनता पर गालिब करता है।

मीरापुर पुलिस ने जंगल में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकडी

मीरापुर- मीरापुर पुलिस ने ग्राम सिकन्दरपुर के निकट जंगल में स्थित एक अमरूद के बाग में छापा मारकर वहां चल रही तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड ली। पुलिस ने तमंचे बनाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गये। मौके पर पुलिस को सात बनी हुई मशकट व रायफल तथा डेढ दर्जन के करीब अधबने तमंचे तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। मीरापुर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल में एक अमरूद के बाग में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही। पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए बाग में छापा मारकर तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो युवक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस को मौके से एक देशी रायफल, एक देशी बंदूक, पांच मशकट, करीब डेढ दर्जन अधबने तमंचे, वैल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, ग्रेन्डर, दो जिन्दा कारतूस, 315 व 312 बोर तथा पांच खोखा कारतूस के साथ साथ तमंचा बनाने का भारी मात्रा में कच्चा माल व अन्य उपकरण मिले। पकडे गये युवको में धर्मेंन्द्र पुत्र बीरसिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज, शौकीन पुत्र शरीफ, असद पुत्र सिराजूदीन निवासीगण ग्राम गगसौना थाना फलावदा शामिल है। जबकि गिरोह का सरगना एहसान निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना तथा एक अन्य बदमाश कत्लजीत पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम लालपुर रहडवा थाना रामराज फरार हो गये। पकडे गये युवको से सीओ मुकेश मिश्रा व एसओ मीरापुर अरूण त्यागी ने पूछताछ की। इस दौरान पकडे गये युवको ने बताया कि वे पिछले एक माह में सैकडो तमंचे बनाकर बेच चुके हैं तथा एक तमंचा करीब 2500 रूपये में बेचा जाता है। सीओ जानसठ ने बताया कि फरार एक आरोपी कत्लजीत रामराज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। तमंचा फैक्ट्री पकडने वाली पुलिस टीम में शामिल एसओ अरूण त्यागी, कांस्टेबल सुरेश यादव, राहुल त्यागी, ओमपाल सिंह, दरोगा निर्दोष त्यागी को एसएसपी के.बी.सिंह ने शाबासी दी।

शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच झडप


मीरापुर- बुधवार को शिव सेना जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार के नेतष्त्व में आधा दर्जन गाडियों में सवार होकर शिव सैनिक भी भुम्मा पहंुचे तथा मष्तक सतबीर के परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने इस दौरान मृतक परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हे हर हालत में न्याय दिलाया जायेगा। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाने के बाद शिव सैनिक वहां मौजूद एसपी क्राइम राकेश जौली से मिले तथा उन पर आरोपियों के बचाव करने का आरोप लगाया। जिसे लेकर शिव सैनिको व एसपी क्राइम के बीच  मामूली रूप से झडप भी हुई। जिसके बाद शिव सैनिको ने प्रशासन को चेतावनी दी कि वह उक्त मामले में निष्पक्ष होकर कार्य करे सत्ता के दबाव में आकर कोई भी गलत कदम ना उठाये साथ ही पीडित परिवार को कडी सुरक्षा प्रदान करे। इस दौरान एसपी क्राइम ने शिव सैनिको को पीडित परिवार के साथ अन्याय नही होने देने का आश्वासन दिया। और कहा कि प्रशासन को मस्जिद की तलासी हर किमत पर लेनी चाहिए क्योकि ग्रामीणो मे चर्चा है कि मस्जिद में हथियार है। जिला महासचिव मुकेश त्यागी ने कहा इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की है जिस प्रकार सतवीर के घर पर सुरक्षा का प्रबंध् किया गया है इससे तो ऐसा ही लगता है इस दौरान शिव सैनिको में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार, जिला महासचिव मुकेश त्यागी, भुवन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष विनोद वत्स, उपजिला प्रमुख पंकज भारद्वाज ग्राम प्रमुख मनोज कुमार सम्भलहेडा जगदेशन सुभाष सैनी जोगेन्द्र भूम्मा आशीष कुमार देवेन्द्र चैहान, चेतन देव आर्य, पंकज भारद्वाज, रविन्द्र कलसानिया, जोगेन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, मनोज आदि शामिल रहे।

ग्राम प्रधन मौ 0 अखलाक कुरैशी ने जिला पंचायत चुनाव में अपने क्षेत्रा मे कर रहे है अपने समर्थको के साथ तुपफानी दौरे

मीरापुर। ग्राम सम्भलहेडा मंे जहां चुनावी बिगुल बज चुका है तथा जगह जगह जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशियो ने अपने अपने स्तर से अपनी भाग दौड शुरू कर दी है वैसे तो उम्मीदवार जिलापंचायत सदस्यो ने अपनी दावेदारी ठोक दी है और लोगो को अपने तरिको से आक्रषित करना शुरू कर दियाहै तथा ग्रामो में माहोल गरमाने लगा है वही अपनी पहचान लिये ग्राम प्रधन मौ . अखलाक कुरैशी ने भी अपने वार्ड न036 में आये दिन जनता से सम्पर्क साध्ना आरम्भ कर दिया है प्रतिदिन दज्र्रनो गांवो का दौरा अपने समर्थको के साथ अखलाक कुरैशी कर रहे है सैकडो समर्थको के साथ मौ 0 अखलाक कुरैशी का दौरा जनता में  चर्चा का विषय बनता जा रहा है क्षेत्रा में जनता का रूझान भी मौ0 अखलाक कुरैशी की ओर खिसकता जा रहा है वही सरदार निक्का सिंह ने कहा कि इस बार जिस प्रकार गांव का विकास हुआ है इसको देखते हुऐ हम सब को मौ अखलाक कुरैशी को जिला पंचायत सदस्य बना देना चाहिए आगे प्रधन सपिफक अहमद ने कहा कि इस बार तो हम तन मन और ध्न से भी मौ0 अखलाक कुरैशी के साथ है मौलाना दिलशाद ने कहा कि उम्मीदवार अनेक है पर जीत का प्रत्याशी मौ 0 अखलाक कुरैशी ही है हमें उनका साथ देना चाहिए पूर्व प्रमुख पदम सिंह हासिमपुर ने कहा कि मै और मेरे साथी पूर्ण रूप से अखलाक कुरैशी के साथ है जबकि चुनाव अभी कापफी दूर है पर मौ अखलाक कुरैशी ने अपने क्षेत्रा मंे माहौल चुनावमय बना दिया है अपने क्षेत्रा में तुपफानी दौरे इस बात का सबुत है जिला पंचायत चुनाव मे गर्मी के मौसम मंे चुनाव की सरगर्मीया बढ गई है ग्राम प्रधन अखलाक कुरैशी का उनके समर्थक गांव गांव पफूल मालाओ से उनका  स्वागत कर रहे है तथा ग्रामो का भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है मौ अखलाक द्वारा गांव में तुपफानी दौरा किया गया सम्भलहेडा सलारपुर भलेडी चुडियाला तालडा डांसरी तिमोडा जटवाडा सिंकन्दरपुर खलवाडा आदि दौरो में उपस्थित समर्थक जमसेद चैध्री मौ सईद मौ असद अकील चैध्री पफयाज अहमद सभासद संजय सिंह बब्बू चैध्री रानी देवी हाजि स्पफाक हाजि खुर्शेद बबली चैध्री इकबाल अहमद हाजि याकूब हाजि वहीद कुरैशी अली मौ मौ जमशेद कलीराम आदि दौरे के हम सपफर रहे। 

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

Vinod vats Chifediter mo.9634107649

प्रेम का संदेश देकर खुशिया बाटते हैं धर्म : कमिश्नर

प्रेम का संदेश देकर खुशिया बाटते हैं धर्म : कमिश्नर

वत्स टाईम्स मुजफ्फरनगर : कमिश्नर तनवीर जफर अली ने कहा कि समाज के
संभ्रात व्यक्ति जिम्मेदारी निभाएं। प्रत्येक व्यक्ति में गलत को गलत कहने का साहस होना चाहिए, ताकि अपराध रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता, बल्कि सभी धर्म शाति, प्रेम का संदेश देकर खुशिया व जश्न लेकर आते हैं।
जिला पंचायत सभागार में त्योहारों के मद्देनजर हुई बैठक में मंडलायुक्त तनवीर जफर अली ने कहा कि आजादी के 65 वर्ष बाद भी त्योहारों के शुभ अवसरों पर शाति की अपील करनी पड़ती है, जबकि हमें एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का स्वयं ही मान रखना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि सभी त्योहारों पर विद्युत व पेयजल सप्लाई नियमित रखी जाए,साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी विशेष व्यवस्था करेगा। डीआईजी सहारनपुर एन. रविंदर ने कहा कि अविश्वास की भावना समाप्त करें। उन्होंने सभी थानों पर शाति समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए। संचालन एडीएम ई डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने किया, जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरि नारायण सिंह, सीडीओ अवनीश कुमार शर्मा, पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, शहर काजी जहीर आलम आदि मौजूद रहे।


बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी।

बसंत इण्टर कालिज के प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क द्वारा छुटटी हो जाने के बाद कक्षा 9 के छात्रा को बेरहमी से पीटा रिपोर्ट के भय से छात्रा के पिता से मांगी हाथ जोडकर मापफी। 

मीरापुर। कस्बा मीरापुर की  चर्चित शिक्षण संस्था बसंत इण्टर कालिज मीरापुर में अभी कुछ दिन पूर्व दो छात्रो मे मामूली कहा सुनी हो गयी थी उस समय एक अध््यापक ने दोनो छात्रो को समझा बुझाकर कक्षा मे बैठा दिया जब इस प्रकरण का पता प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर को लगा तो दानो ने एक राय होकर विद्यालय की छुटटी हो जाने के बाद कक्षा-9 के छात्रा ओसापफ पुत्रा रहीशुददीन को रोक लिया प्रधनाचार्य नरेश कुमार व प्रबध्ंक विनोद नागर ने गाली ग्लोच करते हुुऐ ओसापफ की साथ लात घुसो से मार पीट करनी शुरू कर दी दो व्यक्तियो के सामने एक बेबस छात्रा क्या कर सकता था बहुत देर  तक मार पीट के कारण जब छात्रा बेहाल हो गया जिसकी भनक किसी प्रकार छात्रा के घर वालो को लग गई लेकिन मौके पर न ही प्रधनाचार्य मिला और न ही प्रबंध्क मिला अभिभावको ने दोनो के प्रति एक रिपोर्ट पुलिस अध्ीक्षक को पैफक्स कर दी व एक थाना मीरापुर मे दी रिपोर्ट दर्ज होने के डर से दोनो प्रधनाचार्य व प्रबन्ध्क विनोद नागर ने छात्रा के घर पहुच गये तथा उसकी कापफी समय तक दोनो ने हाथ जोडकर मापफी मांगी जबकि नईमुददीन जो ओसापफ का ताउफ लगता है ने बताया कि इसकी तो इसी प्रकार हरकत पूर्व वर्ष मे भी की थी उस समय भी बवाल होते होते बच गया था उसमे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रो के साथ ही मार पीट की गयी थी वह खबर भी इस समाचार पत्रा मे छापी थी जिसके कारण बसंत इण्टर कालिज से इस वर्ष सैकडो बच्चो ने पलायन किया है प्रधनाचार्य रह चुका है जो प्रबंध्क के साथ एक टूट पर मार पीट हो जाने के कारण प्रबन्ध्क ने संस्था से निकाल दिया था अब वर्तमान मे पिफर क्या मजबूरी प्रबंध्क विनोद नागर की रही की उसे ही दोबारा बसंत इण्टर कालिज का प्रधनाचार्य बनाया गया इस प्रकार की क्षेत्रा में चर्चा व्याप्त है कि ये संस्था के जिम्मेदार लोग कब सुध्रेगे कब तक छात्रा इनके उत्पीडन के शिकार होते रहेगे। यह विषय क्षेत्रा मे चर्चा का विषय बना हुआ है। 

पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी बागपत पुलिस ने पकड़े

पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी बागपत पुलिस ने पकड़े

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : करीब दो सप्ताह पूर्व जानसठ क्षेत्र में पशु व्यापारियों से लाखों रुपये की लूट करने के आरोपियों को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानसठ पुलिस सूचना मिलते ही बागपत रवाना हो गई। पुलिस आरोपियों की रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
17 सितंबर की सुबह करीब 6.30 बजे जानसठ-खतौली मार्ग पर स्विफ्ट कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर ककरौली निवासी पशु व्यापारी नफीस से 7.56 लाख रुपए लूट लिए थे। घटना के समय नफीस अपने पुत्र शोएब दामाद फरहत व चालक मोहर्रम के साथ बुढ़ाना के दभेड़ी गांव में लगने वाली पशु पैंठ से पशु खरीदने जा रहा था। घटना का पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में एसएसपी एचएन सिंह व एसपी क्राइम राकेश जौली ने घटना स्थल का दौरा कर जानसठ पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को लगाकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।
इंस्पेक्टर चरण सिंह यादव ने बताया कि बागपत की खेकड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि लुटेरे काफी शातिर हैं और उन पर पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल एक दरोगा को पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए वहां भेजा गया है, शीघ्र ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।

कवाल मेले में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष भिड़े

कवाल मेले में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्ष भिड़े

जानसठ (मुजफ्फरनगर): कवाल में दशहरा मेले में हुई छेड़छाड़ को लेकर एक ही संप्रदाय के दो पक्षों में हुए संघर्ष में पांच युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू करके चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
कवाल में शुक्रवार को शिव मंदिर पर दशहरा के मेले में आए कम्हेड़ा गांव निवासी कई युवक मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। कवाल के ग्रामीणों ने उन्हें मलिकपुरा मार्ग पर रोक लिया और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त युवकों ने मेले में गांव की युवतियों पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ की है। युवकों का कहना था कि उन पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा रहे हैं। मारपीट में कम्हेड़ा के चार व कवाल का एक युवक घायल हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग किया। बाद में पुलिस कम्हेड़ा के घायल हुए चारों युवकों को कोतवाली ले आई। कवाल पुलिस चौकी इंचार्ज मित्रपाल सैन ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। कवाल के लोग छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं, जबकि कम्हेड़ा के युवक इस आरोप को झूठा बता रहे हैं। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 15 जून 2013

पुलिस ने छोडा 12 बैलो से भरा ट्रक ;बलजोर सिंहद्ध



मीरापुर/ मीरापुर के आसपास के देहातो मे वर्षो से गौवंशो की तस्करी बडे पैमाने पर की जा रही है जिसमे रोजाना दर्जनो बैलो व गाय से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजरते है कुछ दिन पूर्व पुलिस ने दो ट्रको को गांव बलीपुरा के पास एक आयूष गैस गोदाम के पास से कटान के लिये बैलो को लादकर ले जा रहे दो ट्रको को पकड लिया गया जिनमे पुलिस ने ग्राम मुझेडा सादात निवसी महबूब को गिरपफतार कर जेल भेज दिया ट्रक मे बैल इतनी बुरी तरह से भरे हुऐ थे कि एक बैल की मौत ट्रक मे ही हो चुकी थी जबकि दूसरे बैल बहुत अध्कि घायल थे पुलिस पर हिन्दू संगठनो का आरोप पुलिस ने 12 बैल भरे ट्रक को क्यो छोड दिया। इस से हिन्दू संगठनो मे शेष व्याप्त है उध्र पुलिस का कहना है कि उस ट्रक मे किसानो के बैल लदे हुऐ थे वहां पर उपस्थित गावो का आरोप है कि ट्रक मे केवल 3 बैल कैसे ले जाये जा सकते है एक ट्रक मे बारह बैल कैसे लादे गये मुकदमा दर्ज क्यो नही किया जबकि पशु करूता अध्ीनियम के तहत कार्यवाही करनी चाहिए थी 

प्रदीप वत्स बने मीरापुर विधन सभा सचिव


मीरापुर/ प्रदीप वत्स के आवास पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे जिला अध््यक्ष शौकत अंसारी व सांसद अमीर आलम संस्तुति पर प्रदीप वत्स को मीरापुर विधन सभा सचिव मनोनित किया गया है यह सूचना विधन सभा अध््यक्ष यूथ ब्रिगेड शाहिद कुरैशी ने दी प्रदीप वत्स के आवास पर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधई दी वही प्रदीप वत्स ने कहा कि पार्टी के पदध्किारियो ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मै उसका निर्वाह सच्ची लगन व उनके विश्वास पर खरा उतरफ तथा पार्टी के हित मे कार्य करूंगा बिजनौर लोक सभा सीट से सांसद अमीर आलम सहाब को विजयी बनाना ही हमारा लक्ष्य होगा जिससे 2014 मुलायम सिह यादव जी को प्रधन मंत्राी बनाया जा सके वही शाहिद कुरैशी ने कहा कि आने वाले 2014 चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से जुटकर चुनाव को सपफल बनाये कार्यकर्ता आपसी मत भेद को भूलकर पार्टी हित के कार्य करे इसमे हम सब व पार्टी की भलाई है शाहिद कुरैशी ने प्रदीप वत्स के पार्टी मे सचिव चुने जाने पर गले मिलकर बधई दी सभी कार्यकर्ता नवाब पफरीदी शादब आलम इस्तेखार चैध्री मुन्ना ठाकुर रियाजुददीन मलिक शाहनवाज कुरैशी सतीश पटेल राजपाल सिह अरविन्द सम्भलहेडा सोनू सहेन्द्र सिह सोनू सम्बलहेडा ज्बार कुरैशी आरिपफ कुरैशी उपर्फ बुल्ल शाहआलम शादाब कुरैशी अययूब कुरैशी इरपफान कुरैशी तैययब राजपूत  तस्लीम राजपूत विनय वैध् आदि 

कुछ लोगो ने बलात्कारी व दुराचारी को बनाया ब्राहमण समाज का अध्यक्ष











मीरापुर/कस्बा मीरापुर मे वर्षो से ब्राहमण समाज के अध््यक्ष पद को लेकर खीच तान चल रही थी क्योकि आज तक जितने भी अध््यक्ष हुऐ उनमे से एक दो केा छोडकर किसी ने भी हिसाब तक नही दिया। बस चन्दा लेने मे सब आगे रहे परशुराम जंयती के अवसर पर दो चार लोगो ने ही विनोद नागर को ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बना दिया  न तो इस बारे मे पूरे समाज की मिंटीगकी गयी न ही विचार विर्मश किया गया एक ऐसे व्यक्ति को चार लोगो ने अध््यक्ष नियुक्त किया जिसकी समाज मे छवि एक बलात्कारी व दुराचारी की है। तथा अगे्रजो की तरह परिवार मे पफूट डालकर अपनी दुश्मनी निकालना हे तथा इस विनोद नागर के कस्बा मीरापुर मे सैकडो परिवार उसके द्वारा पीडित किये गये है। वे लोग उत्पीडन सहकर या कस्बा छोडकर चले गये या उनको मरवा दिया गया है। आत तक उनका कोई  अतापता नही है इस ब्राहमण समाज के ठेकेदार ने अपने जीवन मे दो बलात्कार किये एक जिससे इसकी सर्व समाज ने जबरदस्ती शादी करायी वह प्रमाण जनता का सामने है तथा दूसरा बलात्कार हमे लता शर्मा से सन 1982 मे किया था जिसका मुकदमा थाना मीरापुर मे दर्ज है लेकिन ध्न बल का प्रयोग कर गवाहो को पक्ष द्रोही कर केस को पैसे के बल पर समाप्त कर दिया गया। लेकिन आज तक पफैसले के बाद से उसका कही कोई अतापता नही है दर्जनो झूठे मुकदमे अमर उजाला पत्राकार की आड मे पुलिस की मिली भगत कर करवा चुका है इसकी भी क्षेत्रा मे जांच करायी जा सकती है क्षेत्रा मे विनोद नागर की क्या छवि है यह इस बात से भी पता चलता है कि किस तरह एक व्यक्ति अपनी संस्था के माध््यम से छात्रो का शोषण कर रहा है। अभी पूर्व मे बसंत इण्टर कालिज मीरापुर मे परिक्षा केन्द्र बना था जो कि चार लाख रूपये मे नकल कराने के लिये दे दिया गया था दूसरे पत्राकार इन सच्ची खबरो को छापवाने की हिम्मत नही कर सकते है वही विनोद नागर चार भाई थे चारो की शादियां किस किस बिरादरी मे हुई यह भी सब जानते है किस कारण इसको ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बनाया गया है बस एक ही कारण था पैसा पैसे के बल पर चन्द लोगो ने ब्राहमण समाज का अध््यक्ष बना दिया वह पूर्व  अध््यक्ष सुध्ीर शर्मा कुतुबपुर वाले ने कहा इस तरह से तो कोई भी अध््यक्ष बन सकता है एक ही बिरादरी के दर्जनो अध््यक्ष बन सकते है वही रामकुमार शर्मा ने कहा कि मै इस कार्य प्रणाली से खुश नही चोरी छिपे कोई अध््यक्ष नही बन सकता है अगर अध््यक्ष बनना था पूरे समाज की सभा बुलायी जानी आवश्यक थी सबकी सहमति जरूरी थी यह समाज का कार्य है किसी एक का कार्य नही था वह रिजेश शर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्तियो को अध््यक्ष देने से क्या लाभ है जो किसी भी समाज के काम न आ सके अपने समाज की बात करनी तो बेईमानी होगी ब्राहमण समाज की एक बुद्ध् जीवी समाज होने के कारण क्या इस के अलावा ब्राहमणो का कोई दूसरो व्यक्ति अध््यक्ष पद के योग्य नही है अगर यह योग्य था तो सभा कराने से क्यो उन चार व्यक्तियो ने ही क्यो अध््यक्ष बनाया क्या मीरापुर मे चार व्यक्ति ही रहते है इस बात को लेकर ब्राहमणो मे कापफी शेष व्याप्त है कि एक बलात्कारी व दुराचारी को ही अध््यक्ष क्यो बनाया 

गैस आपूर्ति को लेकर भारत से बात कर रहा पाक

vatstaimes miranpur
Hindinews.com






भारत पाकिस्तान को प्रतिदिन 40 करोड़़ घन फुट गैस निर्यात करने का इच्छुक है लेकिन शुल्क मुद्दे पर बात अटकी हुई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने यह बात कही। अब्बासी ने कहा कि हाल ही में भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी गैस पारेषण एवं विपणन कंपनी गेल इंडिया का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भारत से गैस आयात के बारे में पाकिस्तान की इच्छा जाननी चाही। उन्होंने कहा, कि निम्न शुल्क पर बात पक्की होने पर ही भारत से गैस आयात हो सकेगी। समाचार पत्र न्यूज डेली ने मंत्री के हवाले से लिखा, ‘‘इस समय देश में उर्जा की कमी है। हमने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है और हमारे विशेषज्ञ जल्द ही भारत दौरे पर जाएंगे और इसकी राह में आ रही अड़चनों का निवारण करेंगे।’’
गैस निर्यात के लिए भारत में जालंधर से अटारी और उसके बाद बाघा सीमा तक पाइपलाइन बिछानी होगी। एक बार समझौता हो जाने पर परियोजना को पूरा होने में एक से डेढ़ साल का समय लग जायेगा। पाकिस्तान में मौजूदा एलएनजी मांग आठ अरब घन फुट है, जबकि इसका उत्पादन 4 अरब घन फुट है। पाकिस्तान को हर संभव संसाधनों से गैस आयात करने की आवश्यकता है, पकिस्तान के पास कोई गैस भंडारण की भी सुविधा नहीं है। मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की नई सरकार पिछली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार द्वारा किये गये अरबों डालर की ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन परियोजना पर किये गये समझौते का सम्मान करेगी क्योंकि यह समझौता दो देशों की सरकारों के बीच हुआ है।


Vats Taimes

miranpur  muzaffarnagar